Sam Curran

T-20 world cup: इंग्लैंड को लगा करारा झटका, टी-20 वर्ल्ड कप से पहले यह खिलाड़ी हुआ बाहर

T-20 world cup: सैम करन की जगह उनके भाई टॉम करन को वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में शामिल किया गया हैं

खेल डेस्क, 05 अक्टूबरः T-20 world cup: टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड की टीम को बहुत बड़ा झटका लगा हैं। आईपीएल में खेल रहे सैम कुर्रन को पीठ में चोट के चलते वर्ल्ड कप स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया हैं। सैम कुर्रन फिलहाल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की ओर से दी जानकारी के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच में सैम कुर्रन को दिक्कत पैदा हुई थी। जिसके बाद उनका स्कैन किया गया, जिसमें उनकी चोट का पता लगा हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Navratri Diet: नवरात्रि डाइट में शामिल करें यह 6 चीजें, नहीं महसूस होगी कमजोरी

सैम कुर्रन की जगह उनके भाई टॉम कुर्रन को वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में शामिल किया गया हैं। वहीं सरे के लिए खेलने वाले रीस टॉपली को भी रिजर्व प्लेयर के तौर पर इंग्लैंड टीम के साथ जोड़ा गया हैं। मालूम हो कि 17 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्डकप शुरू हो रहा हैं।

इंग्लैंड टीमः इयॉन मोर्गन, मोइन अली, जोनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जॉस बटलर, टॉम कुर्रन, क्रिस जोर्डन, लियम लिविंगस्टॉन, डेविड मलान, टायमल मिल्स, आदिल रशीद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड। रिजर्व प्लेयरः लियाम डेवसन, रीस टॉपली, जेम्स विन्से।

Whatsapp Join Banner Eng