MS DHONI 1

MS Dhoni Retirement Plan: संन्यास को लेकर महेंद्र सिंह धोनी ने साफ की स्थिति, कहा- यह सही समय…

MS Dhoni Retirement Plan: मैं एक और सीजन खेलना चाहता हूं, पर यह काफी कुछ मेरे शरीर पर भी निर्भर करेगाः महेंद्र सिंह धोनी

खेल डेस्क, 30 मईः MS Dhoni Retirement Plan: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हरा दिया हैं। इसी के साथ माही की चेन्नई ने 5वीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया। मालूम हो सीजन की शुरुआत से ही महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थीं।

इस बीच चेन्नई के चैंपियन बनने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास से जुड़े सभी सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि, वे फिलहाल रिटायर नहीं होंगे। साथ ही साथ उन्होंने अगले सीजन में वापसी (MS Dhoni Retirement Plan) को लेकर भी जवाब दिया। धोनी ने कहा कि दर्शकों के प्यार को देखते हुए उन्हें तोहफा देने के लिए वे अगले सीजन में फिर खेलेंगे।

महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, ‘वैसे देखा जाए तो यह आदर्श समय है कि मैं रिटायरमेंट की घोषणा कर दूं। किंतु इस सीजन हर जगह जाने पर जिस तरह का प्यार मुझे मिला इसके लिए मैं सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं। मेरे लिए यह बहुत आसान है कि मैं थैंक्यू वेरी मच कह दूं, लेकिन मुश्क‍िल चीज यह है कि मैं और 9 महीने तक मेहनत करूं…. मैं एक और सीजन खेलना चाहता हूं, पर यह काफी कुछ मेरे शरीर पर भी निर्भर करेगा।’

मेरी आंखों में आंसू भर आए थेः महेंद्र सिंह धोनी

धोनी ने आगे कहा, ‘मेरी आंखों में आंसू भर आए थे, लेकिन मैंने डगआउट में खुद को थोड़ी देर के लिए रोका और तय किया कि आईपीएल को इंजॉय करना है। इसका दबाव अपने ऊपर नहीं आने देना है। मुझे लगता है चेन्नई में जब मैंने पिछला मैच खेला वहां भी वैसा ही माहौल था। लेकिन वापस आकर जितना भी संभव हो उतना खेल पाना अच्छा होगा.’

धोनी से जब यह पूछा गया कि फैन्स से इतना प्यार मिलने के बाद भी वह खुद को ग्राउंडेड कैसे रख पाते हैं? इस पर धोनी ने यही कहा कि प्रशंसक उन्हें इसी चीज़ के लिए चाहते भी हैं। जमीन से जुड़े होने की खूबी ही फैन्स को पसंद भी आती है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Big claim for uddhav thackeray party: महाराष्ट्र में एक बार फिर होगा ‘खेला’? उद्धव ठाकरे की पार्टी ने किया ये बड़ा दावा

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें