Marnus labuschagne

Marnus labuschagne record: ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

Marnus labuschagne record: डे-नाइट टेस्ट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने लाबुशेन

खेल डेस्क, 17 दिसंबरः Marnus labuschagne record: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ डाला हैं। पहले दिन 95 रन बनाकर नॉटआउट लौटे लाबुशेन ने आज दूसरे दिन जेम्स एंडरसन की गेंद पर चौका लगाकर टेस्ट क्रिकेट का अपना छठा शतक लगाया। डे-नाइट टेस्ट में लाबुशेन (Marnus labuschagne record) का यह तीसरा शतक हैं। इसके साथ ही वह डे-नाइट टेस्ट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

लाबुशेन 305 गेंदों पर 103 रन बनाकर ओली रॉबिन्सन की गेंद पर आउट हुए। लाबुशेन इस पारी के दौरान काफी भाग्यशाली रहे, उन्हें कुछ जीवनदान मिले, कभी कैच छूटा, तो कभी आउट होने वाली गेंद नोबॉल निकली। एशेज में ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 1-0 से आगे हैं। इससे पहले लाबुशेन ने पहले टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 74 रन बनाए थे।

क्या आपने यह पढ़ा…. Ramesh kumar statement: कांग्रेस विधायक ने दुष्कर्म को लेकर दिया ऐसा बयान, उठ रही पार्टी से बाहर करने की मांग

लाबुशेन ने अपनी इस शतकीय पारी से पाकिस्तान के टेस्ट बल्लेबाज असद शफीक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। लाबुशेन से पहले शफीक ने डे-नाइट टेस्ट में सबसे अधिक दो शतक लगाए थे। लेकिन एडिलेड डे/नाइट टेस्ट में लाबुशेन ने तीसरा शतक लगाकर शफीक को पीछे छोड़ दिया।

Whatsapp Join Banner Eng