Group captain varun singh

Group captain varun singh: ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Group captain varun singh: वरुण सिंह को उनके छोटे भाई लेफ्टिनेंट कमांडर तनुज सिंह और बेटे ने मुखाग्नि दी

नई दिल्ली, 17 दिसंबरः Group captain varun singh: ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group captain varun singh) का आज राजकीय और सैनिक सम्मान के साथ भोपाल के बैरागढ़ मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया हैं। वरुण सिंह को उनके छोटे भाई लेफ्टिनेंट कमांडर तनुज सिंह और बेटे ने मुखाग्नि दी। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को अंतिम विदाई देने उनकी पत्नी, बेटी, उनके पिता रिटायर्ड कर्नल केपी सिंह, उनकी मां उमा के अलावा अन्य रिश्तेदार पहुंचे थे।

इससे पहले तिरंगे में लिपटे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के पार्थिव शरीर को बैरागढ़ सैनिक अस्पताल से मुक्तिधाम लाया गया। इस दौरान रास्ते में सड़क के दोनों और खड़े लोग भारत माता की जय और ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह अमर रहे के नारे लगाते रहे। अंतिम यात्रा मुक्तिधाम पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग समेत सेना के अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

क्या आपने यह पढ़ा…. Marnus labuschagne record: ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

बता दें कि 8 दिसंबर को तमिलानुड के कुन्नूर में भारतीय वायुसेना का एक विमान क्रैश हो गया था। इस हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 अधिकारी शहीद हो गए थे। वहीं ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह गंभीर रुप से घायल हो गए थे। हालांकि 7 दिनों की चिकित्सा के बाद उन्होंने बुधवार को इलाज के दौरान अंतिम सांस ली।

Whatsapp Join Banner Eng