Team India

Indian Team For World Cup 2023: वर्ल्डकप 2023 से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी की हुई सीधे एंट्री…

Indian Team For World Cup 2023: स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह आर अश्विन को स्क्वाड में शामिल किया गया

खेल डेस्क, 28 सितंबरः Indian Team For World Cup 2023: भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव किया गया हैं। इंजरी के कारण टीम के एक स्टार खिलाड़ी को बाहर होना पड़ा हैं। मालूम हो कि, वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 05 अक्टूबर से होने जा रही हैं।

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को लेकर अभी गुवाहाटी में मौजूद है। जहां वे इंग्लैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगी। इसी बीच टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को स्क्वाड से बाहर होना पड़ा है। उनकी जगह आर अश्विन को टीम में मौका मिला है।

इंजरी के कारण हुआ बदलाव

वनडे वर्ल्ड कप से पहले अक्षर पटेल की इंजरी उनके लिए काफी खराब रही। पूरे साल अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें अंतिम समय में टीम से बाहर होना पड़ा है। हाल ही में खेले गए एशिया कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अक्षर को इंजरी आई थी। जिसके बाद वह टूर्नामेंट से बाहर भी हो गए थे।

उनकी जगह टीम में वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया था। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सीरीज में भी उन्हें रेस्ट दिया गया था। माना जा रहा था कि वह भारत के वर्ल्ड कप प्रैक्टिस मैच से पहले फिट हो जाएंगे, लेकन ऐसा नहीं हो सका और अब उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है।

वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड (बदलाव के बाद):

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, आर अश्विन (अक्षर पटेल की जगह) और शार्दुल ठाकुर।

क्या आपने यह पढ़ा…. Rahul Gandhi New Look: राहुल गांधी का न्यू लुक आया सामने, अब कारीगर बन चलाई आरी…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें