India SA Tour

India tour of SA: नए वैरिएंट के खतरे के बीच दक्षिण अफ्रीका पहुंची टीम इंडिया

India tour of SA: भारत 26 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेगा

खेल डेस्क, 16 दिसंबरः India tour of SA: पूरे देश में कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन ने तहलका मचा रखा हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम आज दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग पहुंच गई हैं। इस दौरान सभी खिलाड़ी फेस शील्ड में नजर आए।

टेस्ट कप्तान विराट कोहली, कोच राहुल द्रविड़ समेत सभी स्टाफ और खिलाड़ी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते देखे गए। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की हैं। इसके साथ ही बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा कि टचडाउन इन साउथ अफ्रीका (साउथ अफ्रीका में उतरे खिलाड़ी।

क्या आपने यह पढ़ा….. Seating coach in Jaipur express: जयपुर एक्सप्रेस में एक द्वितीय श्रेणी सीटिंग कोच का स्थायी रूप से जोड़ा जायेगा

भारत को 26 दिसंबर से पहला टेस्ट सेंचूरियन में खेलना हैँ। मैच से पहले भारतीय टीम तीन दिन क्वारंटाइन रहेगी। इसके बाद खिलाड़ी अभ्यास करेंगे। पहले इस सीरीज के मुकाबलें 17 दिसंबर से होने थे लेकिन कोरोना के कहर के बीच तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के अलावा भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी हैं।

दक्षिणी अफ्रीकी दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीमः विराट कोहली (कप्तान), प्रियंक पंचाल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर और मोहम्मद सिराज।

Whatsapp Join Banner Eng