Annual Inspection of Rajkot Railway Section

WR GM annual inspection of rajkot-kanalus railway section: पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल द्वारा कानालूस-राजकोट रेल खंड का वार्षिक निरीक्षण

WR GM annual inspection of rajkot-kanalus railway section: महाप्रबंधक कंसल ने कानालूस, जामनगर, हापा, लाखाबावल, खंडेरी और राजकोट स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का भी जायजा लिया

मुंबई, 16 दिसंबरः WR GM annual inspection of rajkot-kanalus railway section: पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल ने राजकोट मंडल के कानालूस-राजकोट रेलखंड का वार्षिक निरीक्षण किया। कानालूस में उन्हें रेल सुरक्षा बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। उन्होंने अपने निरीक्षण में इस खंड में आने वाले रेलवे क्रॉसिंग, मेजर व माइनर ब्रिज, ट्रेकमेन टीम, पोइंट एंड क्रॉसिंग, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली, ट्रेक के घुमाव जैसे तकनीकी पहलुओं का सघन निरीक्षण किया। कंसल ने कानालूस, जामनगर, हापा, लाखाबावल, खंडेरी और राजकोट स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का भी जायजा लिया।

Annual Inspection of Rajkot Railway Section 2

इस दौरान कंसल ने कानालूस स्टेशन पर रिक्रेयेशन हट, प्राकृतिक वॉटर कूलर, ओएफसी हट, तथा रेलकर्मियों के रहने के लिए नवनिर्मित स्टाफ क्वार्टर का उदघाटन किया। कंसल द्वारा ‘सुरक्षित संचालन’ (Safe Operation) विषय पर राजकोट मंडल के वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, एन आर मीणा द्वारा लिखित लिखी गयी पुस्तक का विमोचन किया गया। यहाँ पर उन्होंने स्टेशन, रनिंग रूम व रूट रिले इंटरलोकिंग टावर का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होने रेल उपभोक्ताओं से मुलाक़ात की और स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में वृक्षारोपण भी किया।

Annual Inspection of Rajkot Railway Section 4

उन्होंने लाखाबावल-जामनगर के बीच समपार फाटक नं 206 पर संरक्षा विभाग द्वारा आयोजित नुक्कड़ नाटक को देखा तथा उनकी टीम की सराहना करते हुए बताया की इनकी जागरूकता, लगन व मेहनत से हमें संरक्षा के प्रति नागरिकों को जागरूक करने में मदद मिलती है। जामनगर स्टेशन पर उन्होने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की महिला रेलकर्मियों के उपयोग के लिए बनाए गए ‘लेडीज़ चेंजिंग रूम’ तथा एक ओपन जिम व गार्डन का उद्घाटन किया। आरपीएफ द्वारा आयोजित डॉग शॉ में दिखाया गया किस तरह रेल यात्रियों की सुरक्षा हेतु स्निफर डॉग का उपयोग किया जाता है जिसकी कंसल ने भरपूर सराहना की।

क्या आपने यह पढ़ा…. India tour of SA: नए वैरिएंट के खतरे के बीच दक्षिण अफ्रीका पहुंची टीम इंडिया

उन्होंने जामनगर स्टेशन पर नवस्थापित एक हेल्थ एटीएम का भी उद्घाटन किया जिसके माध्यम से रेलयात्रियों को बी.पी, डायबिटीस इत्यादि रोगों की तुरंत रिपोर्ट मिल जाती है। हापा में उन्होने नवीनीकृत स्पोर्ट्स ग्राउंड व चिलड्रन पार्क, रेलकर्मियों के लिए नवनिर्मित टाइप IV क्वार्टर, हेल्थ यूनिट में रोगियों की नियमित जांच हेतु नवनिर्मित पीएमई रूम, रेल विद्युतीकरण प्रोजेक्ट से संबंधित ओवरहेड ईक्विपमेंट डिपो का उधघाटन व वहाँ पर वृक्षारोपण किया। साथ ही उन्होने ट्रेकशन डिस्ट्रिब्यूशन और लोको से संबंधित बुकलेट का विमोचन किया। कंसल ने विभिन्न विभागों द्वारा किए गए गुड वर्क एवं राजभाषा प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

उन्होंने राजकोट मंडल की e-पत्रिका ‘सौराष्ट्र संगम’ के चतुर्थ अंक का विमोचन किया और महादेवी वर्मा हिंदी पुस्तकालय का उद्घाटन किया। इस दौरान मंडल के हापा व जालियादेवाणी स्टेशनों के बीच 120KMPH की गति से स्पीड ट्रायल भी किया गया। उन्होंने खंडेरी स्टेशन का निरीक्षण किया और स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया में नवनिर्मित गार्डन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने गेटमेन के लिए उपयोगी हैंडबुक तथा स्टेशन मास्टर के लिए गाइड बुक का विमोचन किया। कंसल द्वारा पड़धरी में नवनिर्मित स्टाफ क्वार्टर का वर्चुअल रूप से उद्घाटन किया गया। राजकोट स्टेशन पर उन्होंने यात्री सुविधाओं का जायजा लिया।

अपने निरीक्षण के दौरान कंसल ने रेलवे सलाहकार समिति के सदस्यों, मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियन, एसोसिएशन, प्रेस व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा गणमान्य नागरिकों से मुलाकात की व ज्ञापन स्वीकार किया। इस वार्षिक निरीक्षण के दौरान कंसल के साथ मुख्यालय से आये विभिन्न विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्ष, राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार जैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Whatsapp Join Banner Eng