Virat Kohli

ICC Men’s ODI Player Rankings: पाकिस्तान के खिलाफ शतक का विराट को मिला इनाम, दूसरे नंबर पर पहुंचे शुभमन गिल…

  • जनवरी 2019 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब तीन भारतीय बल्लेबाज वनडे रैंकिंग में टॉप-10 लिस्ट में शामिल हैं

ICC Men’s ODI Player Rankings: कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल टॉप-10 रैंकिंग में शामिल

खेल डेस्क, 13 सितंबरः ICC Men’s ODI Player Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने आज वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों की ताजा रैकिंग जारी की हैं। इस रैकिंग से भारत को फायदा ही फायदा हैं। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने रैंकिंग में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ दूसरा स्थान हासिल किया। शुभमन के अलावा टॉप-10 में दो और भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, शुभमन गिल के अलावा कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली टॉप-10 रैंकिंग में शामिल हैं। इसी के साथ जनवरी 2019 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब तीन भारतीय बल्लेबाज वनडे रैंकिंग में टॉप-10 लिस्ट में शामिल हैं। 

शुभमन गिल ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी निभाई थी। उन्होंने 58 रन की शानदार पारी खेली थी। ताजा रैंकिंग में उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है। 

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के पिछले मैच में अर्धशतक जड़ा था, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक लगातार तीन अर्धशतक जड़ दिये हैं, जबकि विराट कोहली को पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन की पारी का फायदा मिला है। 

क्या आपने यह पढ़ा…. 5 Killed Firing in MP: मध्यप्रदेश के दतिया में हुआ बड़ा बवाल; 05 लोगों की मौत, जानें क्या है मामला…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें