Trains Schedule Changed: नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण यह ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी, जानिए…

Trains Schedule Changed: सिकंदराबाद डिवीजन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी

मुंबई, 13 सितंबरः Trains Schedule Changed: दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद डिवीजन के काजीपेट-बल्हारशाह सेक्शन के माकुडी-सिरपुर टाउन-सिरपुर कागजनगर स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन कमिश्निंग के संबंध में प्री नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गांधीधाम-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस और अहमदाबाद-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल नवजीवन एक्सप्रेस ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी। जो इस प्रकार हैः

  1. 24 सितंबर को गांधीधाम से चलनेवाली ट्रेन संख्या 20804 गांधीधाम-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग बल्हारशाह-विजयवाड़ा-विशाखापट्टनम के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया नागपुर-गोंदिया-रायपुर-टिटिलागढ़-विजयनगरम के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन चंद्रपुर-बल्हारशाह-सिरपुर कागजनगर-रामगुंडम-वारंगल-खम्मम-विजयवाडा-एलुरु-राजमंड्री-सामलकोट-दुव्वाडा स्टेशनों पर नहीं जाएगी।
  2. 14 और 21 सितंबर को विशाखापट्टनम से चलने वाली ट्रेन संख्या 20803 विशाखापट्टनम-गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग विशाखापट्टनम-विजयवाड़ा-बल्हारशाह के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया विजयनगरम-टिटिलागढ़-रायपुर-गोंदिया-नागपुर के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन चंद्रपुर-बल्हारशाह-सिरपुर कागजनगर-रामगुंडम-वारंगल-खम्मम-विजयवाडा-एलुरु-राजमंड्री-सामलकोट-दुव्वाडा स्टेशनों पर नहीं जाएगी।
  3. 24 सितंबर को पुरी से चलने वाली ट्रेन संख्या 20819 पुरी-ओखा एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग विजयवाड़ा-वारंगल-बल्हारशाह-बड़नेरा-अकोला-अहमदाबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया विजयनगरम-टिटिलागढ़-रायपुर-नागपुर-वर्धा के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन विशाखापट्टनम-अनकापल्ली-सामलकोट-राजमंड्री-एलुरु-विजयवाडा-वारंगल-रामगुंडम-मंचिर्याल-सिरपुर कागजनगर-बल्हारशाह-चंद्रपुर स्टेशनों पर नहीं जाएगी।
  4. 21 से 25 सितंबर तक अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 12655 अहमदाबाद-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल नवजीवन एक्सप्रेस ट्रेन ने अपने निर्धारित मार्ग सूरत-भुसावल-बडनेरा-बल्हारशाह-वारंगल-विजयवाड़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया अकोला-पूर्णा-निजामाबाद-पेद्दपल्ली के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन मंचिर्याल-सिरपुर कागजनगर-बल्हारशाह-चंद्रपुर-वरोरा-हिंगणघाट-वर्धा-पुलगांव-धामनगांव-बडनेरा-मुर्तिजापुर स्टेशनों पर नहीं जाएगी।
  5. 21 से 26 सितंबर तक एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से चलने वाली ट्रेन संख्या 12656 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-अहमदाबाद नवजीवन एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग विजयवाड़ा-वारंगल-बल्हारशाह-बडनेरा-भुसावल-सूरत के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पेद्दपल्ली-निजामाबाद-पूर्णा-अकोला के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन मंचिर्याल-सिरपुर कागजनगर-बल्हारशाह-चंद्रपुर-वरोरा-हिंगणघाट-वर्धा-पुलगांव-धामनगांव-बडनेरा-मुर्तिजापुर स्टेशनों पर नहीं जाएगी।

20 सितंबर तक की ट्रेन संख्या 12655 अहमदाबाद-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल नवजीवन एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 20820 ओखा-पुरी एक्सप्रेस सिरपुर कागजनगर स्टेशन पर नहीं रुकेगी।

ट्रेनों के ठहराव, संरचना, मार्ग और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. ICC Men’s ODI Player Rankings: पाकिस्तान के खिलाफ शतक का विराट को मिला इनाम, दूसरे नंबर पर पहुंचे शुभमन गिल…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें