Deepak hooda

Deepak hooda: भारतीय टीम के लिए ‘जीत का मंत्र’ साबित हो रहे दीपक हुड्डा, बनाया यह अनोखा रिकॉर्ड

Deepak hooda: टीम की जीत के साथ ही दीपक हुड्डा ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया, जानिए…

खेल डेस्क, 21 अगस्तः Deepak hooda: भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल जिम्बाब्वे दौरे पर हैं। टीम ने यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे वनडे मुकाबले में जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही केएल राहुल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली हैं। दोनों देशों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 22 अगस्त को खेला जाएगा जिसका अब कोई खास महत्व नहीं रहा हैं।

टीम की जीत के साथ ही दीपक हुड्डा ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया। इंटरनेशनल डेब्यू से लेकर दीपक हुड्डा ने अबतक भारत के लिए टी20 और वनडे को मिलाकर कुल 16 मैच खेले हैं जिसमें भारत को हर मैच में जीत मिली है। दीपक हुड्डा 2017 से कई सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं, लेकिन फरवरी 2022 में ही उन्हें पदार्पण करने का मौका मिला।

हुड्डा ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

दीपक हुड्डा के प्लेइंग-11 में रहते हुए भारतीय टीम ने सात वनडे और नौ टी20 मैच जीते हैं। इंटरनेशल लेवल पर पदार्पण के बाद यह किसी खिलाड़ी की सबसे लंबी विनिंग स्ट्रीक है। दीपक हुड्डा (16) ने अब रोमानिया के सात्विक नादिगोटला (15) को पीछे छोड़ चुके हैं।

इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद लगातार जीत:

16*- दीपक हुड्डा (भारत)
15- सात्विक नादिगोटला (रोमानिया)
13- डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका)
13- शांतनु वरिष्ठ (रोमानिया)
12- के. किंग (वेस्टइंडीज)

क्या आपने यह पढ़ा…. UPI users important news: यूपीआई यूजर्स को अब इस काम के लिए देना होगा चार्ज, जानिए…

Hindi banner 02