कोरोना के बीच आज से क्रिकेट (cricket) के सबसे बड़े महासंग्राम का होगा आगाज, यह दो टीमें भिड़ेंगी

कोरोना के बीच आज से क्रिकेट (cricket) के सबसे बड़े महासंग्राम का होगा आगाज, यह दो टीमें भिड़ेंगी

अहमदाबाद, 09 अप्रैल: कोरोना कहर के बीच आज से दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट (cricket) महासंग्राम की शुरुआत होने जा रही है। आईपीएल के 14वें सीजन में मौजूदा चेम्पियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पहला मुकाबला होगा। पिछली बार की तरह इस बार भी बिना दर्शकों के ही स्टेडियम में मैच खेले जायेंगे। पहला मैंच चैन्नई में शाम 7.30 बजे से खेला जायेगा।

Whatsapp Join Banner Eng

मुंबई इंडियंस अब तक 5 बार आईपीएल का किताब जीतने में सफल रही है, वहीं विराट सेना ने अभी तक कई भी बार आईपीएल की ट्रोफी अपने नाम नहीं की है। इस बार आईपीएल में आठ टीमों के बीच 60 मैच खेले जायेंगे। 52 दिन तक चलेगी यह लीग और छह शहरों में मैचों का आयोजन होगा।

ADVT Dental Titanium

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें बेगलुरु की टीम में विराट कोहली, एबी डिवीलियर्स, ग्लेम मेक्सवेल पर दर्शकों की निगाहे रहेंगी वहीं मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या पर पूरा दारोमदार रहेगा

यह भी पढ़े…..हमारी लड़ाई कोरोना से है, केंद्र सरकार से नहीं, इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए: सत्येंद्र जैन