Bahavina Patel

Bhavina Patel: गुजरात की भाविना पटेल ने टोक्यो पैरालंपिक में रचा इतिहास, गोल्ड से एक कदम दूर

Bhavina Patel: भाविना ने टोक्यो खेलों में महिला एकल क्लास 4 वर्ग में ब्राजील की जॉयस डि ओलिवियरा को हराया

अहमदाबाद, 28 अगस्तः Bhavina Patel: गुजरात की भाविना पटेल पैरालंपिक क्वार्टर फाइनल में पहुंचनेवाली भारत की पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं। भाविना ने टोक्यो खेलों में महिला एकल क्लास 4 वर्ग में ब्राजील की जॉयस डि ओलिवियरा को हराया। भाविना का सामना अब सर्बिया की बोरिस्लावा पेरिच रांकोविच से होगा।

मुकाबले के बाद भाविना ने कहा कि मेरे कोच ने कहा था कि प्रतिद्वंदी के शरीर के पास खेलो और मैंने वहीं किया। अगले दौर में मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी सोनलबेन मनुभाई पटेल दोनों ग्रुप मैच हारकर बाहर हो गई।

क्या आपने यह पढ़ा.. Suicide: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सूदखोरो से था परेशान

बता दें कि 34 वर्षीय भाविना पटेल गुजरात के मेहसाणा की रहनेवाली हैं। शुक्रवार को ही भाविना ने भारत के लिए टोक्यो पैरालंपिक में मेडल पक्का कर लिया था। भाविना पटेल ने सर्बिया की बोरिस्लावा पेरिच रांकोविच को 11-5, 11-6, 11-7 से हराया था और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारतीय खिलाड़ी बनी थी।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें