Somnath

Somnath kailash Darshan: सोमनाथ महादेव का कैलाश दर्शन श्रृंगार

Somnath kailash Darshan: श्रावण कृष्ण त्रयोदशी पर सोमनाथ महादेव का कैलाश दर्शन शृंगार किया गया।

google news hindi

सोमनाथ, 01 सितम्बर: Somnath kailash Darshan: श्रावण कृष्ण त्रयोदशी पर सोमनाथ महादेव का कैलाश दर्शन शृंगार किया गया। कैलाश पर्वत भगवान शिव का निवास स्थान है। सोमनाथ महादेव के इस विशेष शृंगार में कैलाश पर्वत के मध्य विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देने वाले सोमनाथ महादेव की प्रतिकृति बनाई गई थी.

Rakhi Sale 2024 ads

सोमनाथ महादेव के इस विशेष शृंगार को देखकर भक्तों के मानस पटल पर कैलाश दर्शन की अनुभूति उत्पन्न हो गई। यह अनुभव श्रृंगार भक्तों को आध्यात्मिक उन्नति और शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने में मदद करता है।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें