Somnath kailash Darshan: सोमनाथ महादेव का कैलाश दर्शन श्रृंगार
Somnath kailash Darshan: श्रावण कृष्ण त्रयोदशी पर सोमनाथ महादेव का कैलाश दर्शन शृंगार किया गया।
सोमनाथ, 01 सितम्बर: Somnath kailash Darshan: श्रावण कृष्ण त्रयोदशी पर सोमनाथ महादेव का कैलाश दर्शन शृंगार किया गया। कैलाश पर्वत भगवान शिव का निवास स्थान है। सोमनाथ महादेव के इस विशेष शृंगार में कैलाश पर्वत के मध्य विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देने वाले सोमनाथ महादेव की प्रतिकृति बनाई गई थी.
सोमनाथ महादेव के इस विशेष शृंगार को देखकर भक्तों के मानस पटल पर कैलाश दर्शन की अनुभूति उत्पन्न हो गई। यह अनुभव श्रृंगार भक्तों को आध्यात्मिक उन्नति और शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने में मदद करता है।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें