Vaccination: छूटे हुए और टीके से इनकार करने वाले परिवार के बच्चों को किया गया टीकाकरण
Vaccination; छूटे हुए और टीके से इनकार करने वाले परिवार के बच्चों को, टीकाकरण किया गया आच्छादित।
मऊ 01 सितंबर: Vaccination: जिले में नगर क्षेत्र के जमालपुरा, नवापुरा, मदनपुरा, डोमनपुरा चुंगी देवों में शनिवार को विशेष टीकाकरण अभियान चलाकर इंकार परिवार एर्व टीकाकरण से छूटे हुए परिवारों को टीकाकरण से आच्छादित किया गया।
यह टीकाकरण अभियान स्वास्थ्य विभाग नगरपालिका एवं आईसीडीएस विभाग के सहायोग से संचालित किया गया।
टीकाकरण के इस विशेष अभियान का नेतृत्व जिला प्रतिरक्षण अधिकारा डा संजय कुमार गुप्ता, जिला अधिशासी अधिकारी दिनेश यादव सफाई इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश यादव, डीएमसी सौरभ सिंह, अर्बन कोआर्डिनेटर देवेन्द्र यादव प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एसटीओ जयराम सिंठ, बीएमसी रजिया एवं मोहम्मद सलीम डब्लूएचओ मानीटर करीन कुमार तथा सभासद मोहम्मद कमाल ने सहयोग दिया। इस अभियान में कुल 20 बच्चों का जो पूर्व में टीकाकरण नहीं कराते थे, उन्हें टीके से आच्छादित किया गया।