Sleeping

Pitru Paksha 2023: आपके पितर की आत्मा को शांति मिली है या नहीं? इन सपनों से लगाएं पता…

Pitru Paksha 2023: पितर सपने में खुश और स्वस्थ दिखाई दें तो इसका मतलब है कि उनकी आत्मा को शांति मिल चुकी है

धर्म डेस्क, 05 अक्टूबरः Pitru Paksha 2023: भारत में पितृ पक्ष शुरू हो चुके हैं। इस दौरान लोग श्राद्ध कर अपने पितरों को खुश करने की कोशिश करते हैं। जिससे उनके आशीर्वाद से जिंदगी अच्छी तरह कटे और किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। कुछ परिजन इतने करीबी होते हैं कि वह कई बार सपने में दिखाई देते हैं।

खासकर पितृ पक्ष में पितरों के सपने में दिखने के अहम मायने होते हैं। ऐसे में पितरों का सपनों में आना कई तरह की वजहों की तरफ इशारा करते हैं। ऐसे में आइए जानें कि पितृ पक्ष के दौरान अगर पितर सपने में दिखाई दें तो इसका क्या मतलब हैं….

मालूम हो कि पितृ पक्ष के दौरान किसी भी प्रकार का शुभ कार्य या पूजा-अनुष्ठान नहीं किया जाता है। ये 15 दिन पितरों को समर्पित होते हैं. इस दौरान श्राद्ध कर्म, दान, गरीबों को खाना खिलाने से पितरों की आत्माएं खुश होती हैं। इस दौरान मृतक परिजन सपने में दिखते हैं तो इसमें कई तरह के संकेत छिपे होते हैं।

करें यह उपाय

पितृ पक्ष में पितरों का सपने में दिखना विशेष प्रकार का संकेत होता है। इससे मालूम पड़ता है कि उनकी आत्मा को शांति मिली है या नहीं। उनको इस दौरान हमसे क्या अपेक्षा है। पितृ पक्ष के दौरान अगर परिजन सपने में बीमार या किसी भी तरह के कष्ट में दिख रहे हैं तो इसका मतलब है कि उनकी आत्मा को शांति नहीं मिली है। ऐसे में आपको तर्पण, श्राद्ध, दान करना चाहिए।

पितरों का खुश दिखाई देना

इस दौरान अगर पितर सपने में खुश और स्वस्थ दिखाई दें तो इसका मतलब है कि उनकी आत्मा को शांति मिल चुकी है। वह आराम से हैं और उनको किसी भी तरह की परेशानी नहीं है।

जीवित इंसान का सपने में दिखना

पितृ पक्ष के दौरान अगर कोई जीवित इंसान सपने में दिखाई दे तो इसका मतलब है कि उसकी उम्र काफी लंबी होने वाली है। 

(यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। देश की आवाज न्यूज इसकी स्पष्ट पुष्टि नहीं करता।)

क्या आपने यह पढ़ा… Ujjwala Yojana Subsidy: त्योहारों से पहले सरकार का तोहफा, अब उज्जवला लाभार्थियों को मिलेगी इतने रुपए सब्सिडी…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें