Maa Siddhidatri Puja: नवरात्रि की नवमी तिथि को करें मां सिद्धिदात्री की पूजा, सफल होंगे हर काम…
Maa Siddhidatri Puja: नवरात्रि का आखिरी दिन सुख, समृद्धि और धन प्राप्ति के लिए शुभ माना जाता हैं
धर्म डेस्क, 23 अक्टूबरः Maa Siddhidatri Puja: देशभर में आज नवरात्रि की नवमी तिथि धूमधाम से मनाई जा रही हैं। आज के दिन कंजक पूजन के साथ ही नवरात्रि समाप्त हो जाएगी। मालूम हो कि, यह दिन मां सिद्धिदात्री को समर्पित हैं। सिद्धिदात्री मां दुर्गा की नौंवी शक्ति हैं। महानवमी के दिन विधिपूर्वक माता की पूजा-अर्चना के साथ हवन किया जाता हैं।
साथ ही साथ मां सिद्धिदात्री को हलवा-पूरी और खीर का प्रसाद चढ़ाया जाता हैं। नवरात्रि का आखिरी दिन सुख, समृद्धि और धन प्राप्ति के लिए शुभ माना जाता हैं। मां की पूजा करने से वे सभी मनोरथ पूरा करती हैं। आज के दिन मां सिद्धिदात्री की आरती करना भी शुभ होता हैं।
मां सिद्धिदात्री की आरती…
जय सिद्धिदात्री तू सिद्धि की दाता!!
तू भक्तों की रक्षक
तू दासों की माता!!
तेरा नाम लेते ही मिलती है सिद्धी
तेरे नाम से मन की होती है शुद्धि!!
कठिन काम सिद्ध कराती हो तुम
हाथ सेवक के सिर धरती हो तुम!!
तेरी पूजा में न कोई विधि है
तू जगदंबे दाती, तू सर्वसिद्धी है!!
रविवार को तेरा सुमरिन करें जो
तेरी मूर्ति को ही मन में धरे जो!!
तू सब काम कराती है उसके पूरे
कभी काम उसके रहे न अधूरे!!
तुम्हारी दया और तुम्हारी यह माया
रखे जिसके सर पर मैया अपनी छाया!!
सर्व सिद्धी दाती वह है भाग्यशाली
जो हो तेरे दर का ही मां अंबे सवाली!!
हिमाचल है पर्वत जहां वास तेरा
महानंदा मंदिर में है वास तेरा!!
मुझे आसरा तुम्हारा ही माता
भक्ति है सवाली तू जिसकी माता!!
क्या आपने यह पढ़ा… Israel-Hamas War: इजरायल ने गाजा में इमारत को बनाया निशाना, युद्ध में अब तक इतने लोग मारे गए