Israel Hamas War

Israel-Hamas War: इजरायल ने गाजा में इमारत को बनाया निशाना, युद्ध में अब तक इतने लोग मारे गए

Israel-Hamas War: युद्ध में अब तक दोनों पक्षों के 6000 से अधिक लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली, 23 अक्टूबरः Israel-Hamas War: इजरायल-हमास के बीच पिछले कई दिनों से भीषण युद्ध जारी हैं। इस बीच आज इजरायल द्वारा गाजा में एक रिहायशी इमारत को निशाना बनाया गया। कहा जा रहा है कि जिस इमारत पर हमला किया गया, वह गाजा के जबलिया शरणार्थी कैंप के अल-शुहादा इलाके में स्थित थी। इस हमले के बाद इमारत में उपस्थित 30 लोगों की मौत हो गई हैं।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में इजरायल द्वारा किए गए हवाई हमलों में 266 फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई हैं। काफी दुःख की बात यह है कि मृतकों में 117 बच्चे भी शामिल हैं।

युद्ध में अब तक 6000 से अधिक लोगों की हुई मौत…

बता दें कि बीते दो हफ्ते से जारी युद्ध में अब तक दोनों पक्षों के 6000 से अधिक लोगों की मौत हुई हैं। इनमें से इजरायल के हमले में गाजा पट्टी में 4,600 लोगों की मौत हुई हैं। वहीं हमास के हमले में इजरायल के 1400 लोग मारे गए हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Israel Police Uniform: लो बोलो! भारत में यहां बनता है इजरायल की पुलिस का युनिफोर्म….

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें