Zaverchand Meghani Birth Anniversary

Zaverchand Meghani Birth Anniversary: आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय शायर झवेरचंद मेघानी की 125वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

Zaverchand Meghani Birth Anniversary: झवेरचंद मेघानी अव्वल दर्जे के गुजराती साहित्यकार तथा पत्रकार थे

अहमदाबाद, 28 अगस्तः Zaverchand Meghani Birth Anniversary राष्ट्रीय शायर झवेरचंद मेघानी की 125वीं जयंती के अवसर पर आम आदमी पार्टी ने मेघानीनगर स्थित झवेरचंद मेघानी की प्रतिमा को सूती की माला और फूलों की माला पहनाकर श्रद्धांजलि दी और उनकी शौर्य कविता का पाठ किया।

गुजरात के सौराष्ट्र में 28 अगस्त 1896 को जन्मे झवेरचंद मेघानी अव्वल दर्जे के गुजराती साहित्यकार तथा पत्रकार थे। गुजराती-लोकसाहित्य के क्षेत्र में मेघाणी का स्थान सर्वोपरि है। वे सफल कवि ही नहीं, उपन्यासकार, कहानीकार, नाटककार, निबंधकार, जीवनीलेखक तथा अनुवादक भी थे। आज उनकी 125 वी जन्म जयंती को पूरे गुजरात राज्य में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए मनाया जा रहा है।

क्या आपने यह पढ़ा.. Corona Vaccine Record: कोरोना वैक्सीन में भारत ने बनाया नया रिकॉर्ड, पीएम ने ट्वीट कर जाहिर की खुशी

इसी क्रम में अहमदाबाद के मेघाणीनगर में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में आम आदमी पार्टी के शहर अध्यक्ष जे जे मेवाड़ा, अंचल अध्यक्ष मनोज दारजी, कुबेरनगर वार्ड अध्यक्ष जयेंद्र आभावेकर, मेहुल परमार, रजनीकांत परमार, रामू पाटनी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेें