Varanasi 10

Yuva dharm sansad: अयोध्या में दो दिवसीय युवा धर्म संसद का आयोजन

Yuva dharm sansad: डॉ राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय में पेंटिंग प्रदर्शनी का उद्धाटन

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

अयोध्या, 17 सितंबर: Yuva dharm sansad: दो दिवसीय युवा धर्म संसद के अवसर पर डाॅ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में पेंटिंग प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ। इस प्रदर्शनी में लोहिया विश्वविद्यालय के ललित कला संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, काशी विद्यापीठ के छात्रों द्वारा 151 पेंटिंग प्रदर्शित की गई है। प्रदर्शनी का उद्घाटन अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने किया।

Yuva dharm sansad

युवा धर्म संसद 17 एवं 18 सितंबर को लोहिया विश्वविद्यालय के प्रांगण में हो रहा है। प्रदर्शनी अवलोकन के वक्त अवध विश्वविद्यालय के कुलानुशासक अजय प्रताप सिंह, सेवाज्ञ संस्थानम के संरक्षक मिथिलेश नंदनी शरण महराज और ख्याति प्राप्त लेखक/चिंतक प्रोफेसर बन्दना झा आदि मौजूद रहे।

छात्रों को संबोधित करते हुए सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि, युवा धर्म संसद का दो दिवसीय सम्मेलन स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आगे ले जाएगा। मिथिलेश नन्दनी शरण महाराज ने कहा, “हजार शब्दों का प्रदर्शन चित्र प्रदर्शनी करता है।” उन्होंने कहा, “युवाओं का परपंराओं की छाया में ना जिए, बल्कि उसको आगे ले जाएं। इसीलिए युवा धर्म संसद का आयोजन हो रहा है।” कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो अजय प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे युवाओं को बधाई और शुभकामनाएं दिया।”

युवा धर्म संसद से पहले आयोजित प्रदर्शनी अवध विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विनोद श्रीवास्तव के निर्देशन, डाॅ सरीता सिंह और आशीष के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण भगवान श्रीराम, स्वामी विवेकानंद के चित्र रहे।

देशभर के 1000 छात्र-छात्रा हो रहे हैं युवा धर्म संसद में शामिल

दो दिवसीय चलने वाले युवा धर्म संसद में देश भर के एक हजार छात्र एंव छात्रा शामिल हो रहें। इसमे काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वसंत महिला महाविद्यालय राजघाट वाराणसी, महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ, सुधाकर महिला कॉलेज आदि के छात्र एवं छात्राएं हिस्सा ले रही हैं। इस दो दिन चलने वाले कार्यक्रम में उद्घाटन और समापन सत्र के अलावा 4 सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। युवा धर्म संसद में विद्वान वक्ताओं के वक्तव्य के साथ-साथ अलग-अलग विषयों पर चर्चा परिचर्चा भी हो रही है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Amanatullah Khan arrested: आप विधायक अमानतुल्ला खान की गिरफ्तारी पर मनीष सिसोदिया ने दी प्रतिक्रिया, कहा- ऑपरेशन…

Hindi banner 02