mosquito

World malaria day: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिरोही जिले में मनाया जाएगा विश्व मलेरिया दिवस

World malaria day: 25 अप्रैल को मनाया जाएगा विश्व मलेरिया दिवस ।

रिपोर्ट: किशन वासवानी
माउंट आबू, 24 अप्रैल:
World malaria day: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले में 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि विश्व मलेरिया दिवस पर जिला मुख्यालय से लेकर खंड स्तर तक मलेरिया से बचाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने ने बताया कि मलेरिया से बचाव को लेकर लोगों में व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि लोग जागरूक हो सके .।

abu maleria day

होता क्या है, मलेरिया बुख़ार ……?

मलेरिया प्लाज्मोडियम नामक परजीवी से संक्रमित मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से होता है। मलेरिया एक प्रकार का बुखार है जो किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता है। इसमें कंपकंपी के साथ 103 से 105 डिग्री बुखार होता है। कुछ घंटों के बाद पसीने के साथ बुखार उतर जाता है, लेकिन बुखार आते जाते रहता है। फेल्सीपेरम मलेरिया (दिमागी बुखार) की अवस्था में तेज बुखार होता है।

मलेरिया से बचाव को लेकर सावधानी आवश्यक

  1. मलेरिया से सुरक्षा के लिए कुछ सावधानी बरतनी जरूरी है।
  2. बदन को ढ़कने वाले कपड़े पहने।
  3. सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।
  4. घर के आसपास जलजमाव वाली जगहों को मिट्टी से भर दे।
  5. घर के आस-पास बहने वाले नाले की साफ सफाई करते रहे ।

यह भी पढ़ें:Yoga practice session organized by Indian Railways: भारतीय रेलवे द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले योग अभ्यास सत्र का आयोजन

Hindi banner 02