28 UP Girls Battalion

Women Empowerment in BHU: बी एच यू में नारी सशक्तिकरण और जागरूकता हेतु निकाली गई रैली

Women Empowerment in BHU: 28 यू पी गर्ल्स बटालियन एन सी सी की कैडेट्स ने जागरूकता हेतु किये विविध कार्यक्रम

google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 09 मार्च:
Women Empowerment in BHU: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 28 UP गर्ल्स बटालियन एन सी सी मुख्यालय वाराणसी ‘A’ के द्वारा, महिला सशक्तिकरण और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ मे यूनिट परिसर से बिरला मंदिर, बीएचयू तक महिला सशक्तिकरण स्लोगन मार्च निकाली गई. इस मार्च पास्ट मे तनवी श्रीवास्तव, दीपांजलि, प्रीति, श्वेता मौर्य, स्वातिश्री, निकिता, कृपानिधि, भावना मिश्रा के साथ 120 से अधिक एनसीसी बालिका कैडेट्स ने भाग लिया।

BJ ADVT

मार्च पास्ट मे शामिल सभी कैडेट्स विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों वसंता कॉलेज फॉर वुमेन, आईओएस, सनबीम आदि से जुड़ी थी. पूरे मार्च के दौरान कैडेट्स ने बुलंद आवाज़ में “नारी शक्ति, देश की भक्ति” और “नारी का सम्मान, प्रगति की पहचान” जैसे प्रभावशाली नारे लगाए, जिससे समाज को यह संदेश दिया गया कि महिलाओं का सम्मान और सशक्तिकरण किसी एक व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि पूरे समाज का कर्तव्य है।

यह भी पढ़ें:- International Women’s Day: वी सी डब्लू में महिला संसद का हुआ शानदार आयोजन

मार्च के दौरान बीएचयू स्थित बिरला मंदिर के आगे, कैडेट्स ने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” थीम पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इस नाटक के माध्यम से महिलाओं की शिक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा पर बल दिया गया। प्रस्तुति ने यह भी दर्शाया कि एनसीसी केवल राष्ट्रसेवा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह लड़कियों के आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता और नेतृत्व क्षमता को निखारने का एक सशक्त मंच भी है।

कार्यक्रम के अगले चरण में स्वरक्षा (सेल्फ-डिफेंस) प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जहां GCI अनीता कुमारी के मार्गदर्शन में कैडेट्स को आत्मरक्षा की प्रभावी तकनीकों का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण ने लड़कियों को विपरीत परिस्थितियों में स्वयं की रक्षा करने और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी।

इस संपूर्ण आयोजन की देखरेख कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जीपी सिंह, प्रशासनिक अधिकारी मेजर संगीता पीएस, सुबेदार मेजर सुरेश प्रसाद और सीनियर GCI सुशीला वर्मा, सीनियर GCI अनीता कुमारी द्वारा की गई, अवसर पर वीसीडब्ल्यू की डॉ. विभा सिंह और सनबीम वुमेन कॉलेज की डॉ सपना उपस्थिति थी.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें