Darshan of Baba Vishwanath: अहमदाबाद नगर निगम के 12 पार्षदों ने बाबा विश्वनाथ का किया दर्शन
Darshan of Baba Vishwanath: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे अहमदाबाद नगर निगम के 12 पार्षदों ने बाबा विश्वनाथ का किया दर्शन
- Darshan of Baba Vishwanath: स्मार्ट सिटी कार्यालय में महापौर एवं नगर निगम वाराणसी के अधिकारियों के साथ हुई बैठक

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 09 मार्च: Darshan of Baba Vishwanath: अहमदाबाद नगर निगम के 12 पार्षद गणों की टीम इस समय वाराणसी एवं अयोध्या के भ्रमण पर है। इसी क्रम में सभी अहमदाबाद के पाषर्द के द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया गया. तत्पश्चात उनके द्वारा गंगा आरती देखी गई। नगर निगम वाराणसी के संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चंद्र नोडल अधिकारी के रूप में थे।
अहमदाबाद के सभी पार्षदगण की एक बैठक नगर निगम वाराणसी मे, महापौर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता मे हुई. बैठक मे सभी पार्षदगण एवं नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अहमदाबाद के पार्षद गण उपस्थित थे. बैठक मे दोनों शहरों में किये जा रहे विकास कार्यों की विस्तार से चर्चा की गई.
यह भी पढ़ें:- International Women’s Day: वी सी डब्लू में महिला संसद का हुआ शानदार आयोजन
वाराणसी के महापौर तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे गत एक दशक मे, वाराणसी मे हुए आमूल चूल परिवर्तन एवं विकास कार्यों को ऐतिहासिक बताया. इस अवसर पर वाराणसी के विकास पर केंद्रित एक डॉक्यूमेंट्रि फिल्म का प्रदर्शन किया गया.
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें