VDA Review Meeting

VDA Review Meeting: वाराणसी विकास प्राधिकरण में संपत्ति विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

VDA Review Meeting: बैठक मे वी डी ए सचिव ने सभी पटल सहायकों को निर्देशित किया कि, एक सप्ताह मे लंबित संपतियों की रजिस्ट्री कराना करें सुनिश्चित

google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 23 अक्टूबर:
VDA Review Meeting: वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में संपत्ति अनुभाग की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में प्राधिकरण के संपत्तियों के विक्रय की स्थिति, आवंटन बहाली, रजिस्ट्री हेतु लंबित संपत्तियों की स्थिति, बकाएं की वसूली, प्रधानमंत्री आवास योजना, लीज नवीनीकरण, नामांतरण प्रकरण, हस्तांतरण प्रकरण की अद्यतन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई।

BJ ADS

समीक्षा में सभी पटल सहायकों को निर्देशित किया गया कि अपनी अपनी योजनावार व संपत्तिबार विस्तृत विवरण तैयार करें तथा एक सप्ताह में लंबित संपत्तियों की रजिस्ट्री कराना सुनिश्चित करें । प्रभारी अधिकारी संपत्ति को संयुक्त रूप से जो संपत्तियां नहीं बिक रही हैं, उनको अलोकप्रिय घोषित करने के संबंध में अपनी संस्तुति सहित आख्या प्रस्तुत करें।

बैठक के दौरान प्रभारी अधिकारी संपत्ति राजीव जायसवाल, सहायक संपत्ति अधिकारी रमेश चंद्र दूबे, संपत्ति अनुभाग के समस्त पटल सहायक उपस्थित थे।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें