varanasi blood donatuion camp

Varansi blood donation: वाराणसी के रॉयल रेजीडेंसी में आयोजित हुआ तृतीय रक्तदान शिविर

Varansi blood donation: शिविर में महिलाएं और बच्चों ने लिया बढ़ चढ़ के हिस्सा

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 05 अक्टूबर: Varansi blood donation: सामाजिक कार्यों में अग्रणी रॉयल रेजीडेंसी सोसाइटी के तत्वावधान में एक तरफ जहाँ तीसरा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। वहीं दूसरी ओर कोविड से बचाव हेतु वैक्सिनेशन शिविर भी लगाया गया। रक्तदान शिविर में जहाँ 35 यूनिट रक्त इकठ्ठा हुआ वहीं कोविड वैक्सीनेशन में कुल 248 लोगों को कोविशील्ड़ का वैक्सीन लगाया गया।

Varansi blood donation: रायल रेजिडेंसी सोसायटी महमूर गंज के हरियाली से भरपूर परिसर में कोविड वैक्सीनेशन के तीसरे शिविर का आयोजन सी.एम.ओ. वाराणसी के सहयोग से किया गया। 174 लोगों ने दूसरा डोज़ लगवाया तथा 74 लोगों ने पहला डोज लगवाया। कोविड शील्ड वैक्सीनेशन का सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अध्यक्ष डॉ बीना सिंह, सचिव डॉ संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश मेहरा और आफिस स्टाफ राम कुमार अग्रवाल, अजित कुमार, अनुज कुमार वर्मा, संजय सिंह और सुरक्षा कर्मियों का योगदान उल्लेखनीय रहा।

क्या आपने यह पढ़ा… WR blood donation camp: पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक द्वारा रक्त शिविर आयोजकों और स्वैच्छिक रक्त दाताओं को किया सम्मानित

सोसायटी के प्रांगण में काशी युवा मारवाड़ी महिला शाखा गंगा और रायल रेजिडेंसी महमूर गंज के संयुक्त प्रयास से तीसरे रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। महादान रक्तदान में महिलाओं और युवाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। रक्त दाताओं में कई नवजवानों ने पहली बार रक्तदान किया। इनमे सार्थक नेने, रौनक मुरारका, हरजस सिंह कोहली और अनुभव चौरसिया आदि प्रमुख रहे। रक्तदान शिविर के आयोजन में मारवाड़ी युवा मंच गंगा शाखा की अनुराधा जालान का विशेष योगदान रहा।

Whatsapp Join Banner Eng