Ganga ghat varanasi Image

Varanasi election schedule announced: वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन हेतु भी कार्यक्रम घोषित

Varanasi election schedule announced: उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य का कार्यकाल समाप्त होने के फलस्वरूप निर्वाचन को सम्पन्न कराने हेतु कार्यक्रम घोषित

  • Varanasi election schedule announced: निर्वाचन की अधिसूचना 04 फरवरी, 2022 को पूर्वाह्न 11 बजे रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा जारी किया जाएगा
  • 04 से 11 फरवरी, 2022 तक (लोक अवकाश को छोड़कर) प्रतिदिन पूर्वाहन 11:00 से अपराहन 3:00 बजे तक कलेक्ट्रेट स्थित अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) के न्यायालय कक्ष में नामांकन पत्र दिए जाएं
  • वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में वाराणसी जनपद के अतिरिक्त जनपद चंदौली एवं जनपद भदोही समाविष्ट हैं
  • निर्वाचन के लिए वाराणसी जनपद में 11, चंदौली में 09 तथा भदोही में 06 सहित कुल 26 मतदेय स्थल हैं

रिपोर्ट : डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 30 जनवरी: Varanasi election schedule announced: जिलाधिकारी/रिटर्निंग ऑफिसर, स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र कौशल राज शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य का कार्यकाल 07 मार्च, 2022 को समाप्त होने के फलस्वरूप भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन को सम्पन्न कराने हेतु कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।

शर्मा ने निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 04 फरवरी को पूर्वाहन 11:00 बजे रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जाएगी, तत्पश्चात 04 से 11 फरवरी, 2022 तक (लोक अवकाश को छोड़कर) प्रतिदिन पूर्वाहन 11:00 से अपराहन 3:00 बजे तक कलेक्ट्रेट स्थित अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) के न्यायालय कक्ष में नामांकन पत्र दिए जाएंगे। 14 फरवरी, 2022 को पूर्वाहन 11:00 बजे नामांकन पत्रों की संवीक्षा रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) के न्यायालय कक्ष में की जाएगी। संवीक्षा की समाप्ति के तत्काल पश्चात वैध नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की सूची बनाई जाएगी।

Kaushal rha sharma DM varanasi
जिलाधिकारी/रिटर्निंग ऑफिसर, स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र कौशल राज शर्मा

16 फरवरी, 2022 को अपराहन 3:00 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे तथा 16 फरवरी, 2022 को नाम वापसी के तुरंत बाद निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची एवं मत पत्र का नमूना 16 फरवरी, 2022 को तैयार कराकर उसी दिन रात्रि में ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश को तथा प्रभारी अधिकारी (मतपत्र) द्वारा मत पत्र का नमूना निर्दिष्ट राजकीय प्रेस को प्रेषित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में वाराणसी, चंदौली तथा भदोही कुल तीन जनपद सम्मिलित है। इस निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वाराणसी तथा उक्त जनपदों के उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में अपने-अपने जनपद के लिए आयोग द्वारा अधिसूचित हैं। जिसके अनुसार जिलाधिकारी/रिटर्निंग ऑफिसर, वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी कौशल राज शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर रणविजय सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर शैलेंद्र कुमार मिश्रा तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर उमेश कुमार मिश्रा अधिसूचित है।
उन्होंने बताया कि इस निर्वाचन में संसद सदस्य, विधानसभा सदस्य, विधान परिषद सदस्य, नगर निगम पार्षद व मेयर, नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष व सदस्य, जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत के अध्यक्ष व सदस्य, कैंटोंमेंट बोर्ड के सदस्य व ग्राम पंचायत के प्रधान निर्वाचक होते हैं।

Hindi banner 02

वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में वाराणसी जनपद के अतिरिक्त जनपद चंदौली एवं जनपद भदोही समाविष्ट हैं। इस निर्वाचन के लिए वाराणसी जनपद में 11, चंदौली में 09 तथा भदोही में 06 सहित कुल 26 मतदेय स्थल हैं। इस प्रकार वाराणसी जनपद में नगर निगम वाराणसी का रिक्रिएशन हाल, जिला पंचायत का मीटिंग हॉल, क्षेत्र पंचायत हरहुआ, क्षेत्र पंचायत चोलापुर, क्षेत्र पंचायत पिड्रा, क्षेत्र पंचायत बड़ागांव, क्षेत्र पंचायत सेवापुरी, क्षेत्र पंचायत चिरईगांव, क्षेत्र पंचायत काशी विद्यापीठ, क्षेत्र पंचायत आराजीलाइन व नगर पालिका परिषद, रामनगर व जनपद चंदौली में क्षेत्र पंचायत नौगढ़, क्षेत्र पंचायत शहाबगंज, क्षेत्र पंचायत चकिया, क्षेत्र पंचायत चंदौली, क्षेत्र पंचायत बरहनी, क्षेत्र पंचायत धानापुर, क्षेत्र पंचायत सकलडीहा, क्षेत्र पंचायत चहनिया व क्षेत्र पंचायत नियमताबाद तथा जनपद भदोही में क्षेत्र पंचायत औराई, क्षेत्र पंचायत गोपीगंज, क्षेत्र पंचायत डीघ, क्षेत्र पंचायत सुरियावा, क्षेत्र पंचायत भदोही एवं क्षेत्र पंचायत अमोली में मतदेय स्थल होगा।

वाराणसी जनपद में 11 मतदान केंद्र के कुल 11 मतदेय स्थलों पर 15 अक्टूबर, 2021 के अनुसार कुल 1867 मतदाता (कुल स्थानीय निकायों की संख्या-13), चंदौली जनपद में 09 मतदान केंद्र के कुल 09 मतदेय स्थलों पर 15 अक्टूबर, 2021 के अनुसार कुल 1725 मतदाता (कुल स्थानीय निकायों की संख्या-14) तथा भदोही जनपद में 06 मतदान केंद्र के कुल 06 मतदेय स्थलों पर 15 अक्टूबर, 2021 के अनुसार कुल 1357 मतदाता (कुल स्थानीय निकायों की संख्या-14) हैं।जबकि वर्ष 2016 में मतदाताओं की संख्या जनपद वाराणसी में 1655, चंदौली में 1470 तथा भदोही में 1215 सहित कुल 4288 रहा।

क्या आपने यह पढ़ा…Mahatma Gandhi Punyatithi: विस्मरण के दौर में महापुरुष का स्मरण: गिरीश्वर मिश्र