Varanasi development authority 2

Varanasi development authority: अवैध भवन निर्माताओं के खिलाफ वाराणसी विकास प्राधिकरण की कड़ी कार्रवाई

Varanasi development authority: प्राधिकरण ने धारा 448 और 427 के अंतर्गत थाना कोतवाली मे दर्ज कराई मुकदमा

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 20 सितंबरः Varanasi development authority: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के अवैध भवन निर्माताओं मे हड़कंप मचा हुआ है। गत दो महीने से अवैध निर्माताओं के खिलाफ चलाये जा रहे लगातार भवन सील करने की कार्रवाई बदस्तूर जारी है। बावजूद इसके कुछ दुःसाहसी अवैध निर्माताओं ने वी डी ए की सील को तोड़कर पुनः अवैध निर्माण शुरू कर दिया है।

Varanasi development authority: ऐसे दो अवैध भवन निर्माताओं के खिलाफ वी डी ए ने थाना कोतवाली मे एफआईआर दर्ज़ करा दी है। उपाध्यक्ष ईशा दूहन के निर्देश पर वाराणसी विकास प्राधिकरण की ओर से दो अवैध निर्माणकर्ताओं के द्वारा सील तोड़कर पुनः निर्माण कराये जाने के कारण, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के तहत एफ़आईआर दर्ज करायी गयी।

क्या आपने यह पढ़ा… Complained about Virat attitude: टीम के कुछ खिलाड़ी कोहली के व्यवहार से नाराज, क्रिकेट बोर्ड से की शिकायत

कोतवाली वार्ड के अंतर्गत सप्तसागर में सील भवन की सील तोड़कर अवैध निर्माण जारी रखने पर दो निर्माणकर्ता रोहित यादव पिता राजेश यादव एवं महेंद्र प्रसाद पाण्डेय पिता त्रिवेणी नाथ पाण्डेय के विरुद्ध वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा आई.पी.सी. की धारा 448 एवं 427 के अंतर्गत थाना-कोतवाली में एफ़आईआर दर्ज करायी गयी।

Whatsapp Join Banner Eng