varanasi exam meeting

Varanasi Board exam preparations complete: बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूर्ण; कंट्रोल रूम का नंबर कर लें नोट

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूर्ण(Varanasi Board exam preparations complete)

  • Varanasi Board exam preparations complete: नकलविहीन, शांतिपूर्ण और शुचिता पूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराना हम सबकी जिम्मेदारी है -एस राजलिंगम
  • पश्नपत्रों को सुरक्षित रखने में किसी प्रकार की लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं की जायेगी – जिलाधिकारी

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 15 फ़रवरी:
Varanasi Board exam preparations complete: जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने पुलिस लाईन सभागार में आगामी हाई स्कूल और इन्टरमीडिएट परीक्षा 2024 से सम्बन्धित ब्रीफिंग किया. उन्होंने प्रश्नपत्रों को फुल प्रूफ सुरक्षा में रखने की कड़ी हिदायत देते हुए नकल विहीन और शान्तिपूर्ण ढ़ंग से परीक्षा कराने की प्रतिबद्धता जताई।

उन्होंने परीक्षा के समय किसी भी अनधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश किसी भी दशा में नहीं होना चाहिए। किसी भी स्तर से कोई लापरवाही पायी जाती है तो केंद्र प्रभारी,जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की ज़िम्मेदारी तय की जायेगी. परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के समय तलाशी आदि की उचित व्यवस्था से लेकर सतर्क पर्यवेक्षण किये जाने के कड़े निर्देश दिए. परीक्षा से सम्बंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैँ .
Varanasi Board exam preparations complete: आगामी 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक बोर्ड की परीक्षा संचालित की जायेगी। इस बार हाई स्कूल परीक्षा में संस्थागत रूप से 25768 बालक एवं 26170 बालिकायें परीक्षा देंगी। व्यकतिगत रुप से 154 बालक एवं 65 बालिका परीक्षार्थियों सहित कुल 52157 परीक्षार्थी हाई स्कूल परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

क्या आपने यह पढ़ा:- Public problem in Varanasi: वाराणसी के जिलाधिकारी ने जन समस्याओं को त्वरित निस्तारण का दिया निर्देश
इन्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में संस्थागत रूप से 21557 बालक तथा 21969 बालिकाएं एवं व्यक्तिगत रूप से 1957 बालक व 1246 बालिकाओं सहित कुल 46729 परीक्षार्थी इन्टरमीडिएट में सम्मिलित होंगे. ‌ बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 128 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें 8 राजकीय विद्यालय, 65 अशासकीय विद्यालय, 55 वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं।

Varanasi Board exam preparations complete: शांतिपूर्ण,नकलविहीन और शुचिता पूर्ण ढ़ंग से परीक्षा संचालन/सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 8 ज़ोनल मजिस्ट्रेट, 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 128 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 128 केंद्र व्यवस्थापक के अलावा 128 वाह्य केन्द्र व्यवस्थापकों की तैनाती की गयी है.परीक्षा मानिटरिंग सेल/कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी अजय कुमार सिंह जिला युवा कल्याण अधिकारी को बनाया गया है यह मानिटरिंग सेल/कंट्रोल रूम राजकीय क्वींस इण्टर कालेज, लहुराबीर वाराणसी में स्थापित है जिसका मोबाइल नंबर 0542986002 है।
बैठक में जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सभी केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे।

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें