Ravindra Jaiswal

Tricolor will fly in Varanasi: अब वाराणसी में फहरेगा राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक तिरंगा

  • मंत्री ने अपने विधायक निधि से धनराशि आवंटित करने का दिया निर्देश

Tricolor will fly in Varanasi: मंत्री रविंद्र जायसवाल ने भारतीयों के आन-बान-शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज 6 स्थानों पर 100-100 फिट के लगाए जाने का दिया निर्देश

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 19 जुलाई: Tricolor will fly in Varanasi: उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने अपने विधायक निधि से वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, कचहरी अंबेडकर चौराहा, गिलट बाजार स्थित अतुल आनंद स्कूल के पास, यूपी कॉलेज, पांडेपुर एवं आशापुर चौराहा सहित कुल 6 स्थानों पर 100-100 फिट के भारतीयों के आन-बान-शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज लगवाए जाने हेतु निर्देशित किया।

मंत्री रविंद्र जायसवाल ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देशित किया कि शहर के उक्त 6 स्थानों पर 100-100 फीट के राष्ट्रीय ध्वज लगवाए जाएं। इसके लिए उन्होंने अपने विधायक निधि से धनराशि आवंटित किए जाने का भी निर्देश दिया।

उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज के साथ रात्रि कालीन लाइटिंग की भी व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि इससे वाराणसी में आने वाले पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों में राष्ट्रीय भावना प्रखर रूप से जागृत होगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल के अलावा अरविंद सिंह, सिद्धनाथ शर्मा, अजीत सिंह, रतन मौर्य सहित पार्षद गण उपस्थित रहे।

क्या आपने यह पढ़ा…. Beautification of Park in Kashi: काशी में संत रविदास घाट और पार्क का होगा सुंदरीकरण

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें