Beautification of Park in Kashi: काशी में संत रविदास घाट और पार्क का होगा सुंदरीकरण

Beautification of Park in Kashi: वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने संत रविदास घाट और स्मारक स्थल का किया सूक्ष्म निरीक्षण, दिया महत्वपूर्ण निर्देश

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 19 जुलाई: Beautification of Park in Kashi: संत रविदास घाट और स्मारक स्थल का सुंदरीकरण (Beautification of Park in Kashi) किया जायेगा। वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने संत रविदास घाट और पार्क का सूक्ष्म निरीक्षण करने के उपरांत अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए।

नगवा मोहल्ले में असि नगवा नाले (पूर्व में असि नदी) के ठीक बगल में स्थित, संत गुरु रविदास पार्क, स्मारक स्थल तथा घाट का निर्माण 1995 में प्रदेश की तत्कालीन मुख्यमंत्री बहन मायावती ने बनवाया था। स्मारक स्थल और घाट के सौंदर्यीकरण हेतु बहुत दिनों के बाद, स्थलीय निरीक्षण, वी डी ए के किसी उपाध्यक्ष ने किया।

उपाध्यक्ष गोयल द्वारा संत गुरु रविदास पार्क एवं स्मारक स्थल तथा घाट पर वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा कराये गये लाइटिंग कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। स्थल निरीक्षण में पार्क में स्थापित करायी गयी सोलर लाईट एवं पाथ-वे लाइट्स की गुणवत्ता का परीक्षण किया गया।

उपाध्यक्ष ने संत गुरु रविदास पार्क एवं स्मारक स्थल पर वाराणसी नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे टायलेट ब्लाक तथा वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा बनाये जा रहे ज़ोनल कार्यालय का निरीक्षण किया। आपने कार्यकारी संस्था को गुणवत्तापूर्वक कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादित करने हेतु निर्देशित किया।

वीदित है कि संत गुरु रविदास पार्क एवं स्मारक स्थल घाट पर GAIL द्वारा सीएनजी स्टेशन की स्थापना हेतु वाराणसी विकास प्राधिकरण से भूमि की मांग की जा रही है, जिस हेतु उपाध्यक्ष द्वारा वीडीए टीम के साथ रविदास घाट पर GAIL द्वारा चिन्हित स्थल का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष के अतिरिक्त अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, कार्यकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

क्या आपने यह पढ़ा…. Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: फैंस के लिए खुशखबरी! TMKOC में जल्द होगी इस किरदार की वापसी…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें