WR Swachchhata Samapan Ahmedabad station edited

अहमदाबाद मण्डल पर स्वच्छता अभियान का समापन गांधी जयंती पर स्टेशनों पर श्रमदान

WR Swachchhata Samapan Ahmedabad station edited

  अहमदाबाद, 02 अक्टूबर: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर गांधी जयंती के अवसर पर श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंडल के अहमदाबाद स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री परिमल शिंदे तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों एवम् एंजल चेरिटेबल ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने श्रमदान – महादान को चरितार्थ करते हुए श्रमदान  कार्यक्रम में भाग लिया।अहमदाबाद स्टेशन पर आयोजित लघु कार्यक्रम में हुए महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजली दी गई। इस अवसर पर डीआरएम श्री झा द्वारा  इस स्वछता अभियान में उत्कृष्ट एवं सक्रिय योगदान देने वाले रेल कर्मियों तथा गैर सरकारी संगठनों के कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान श्री झा ने अपने उदबोधन में यात्रियों से अपील की  स्वछता बनाए रखने एवं उसमें और भी सुधार करने में अपना योगदान दे। एवं न तो गंदगी करे और न ही करने दे ।


स्वच्छता पखवाड़े के समापन अवसर पर डीआरएम श्री झा ने बताया कि पूरे पखवाड़े के दौरान प्रतिदिन एक थीम के रूप में आयोजित किया गया तथा इस अवधि में मंडल पर कुल 40 टन कचरा एकत्रित कर उसका उचित निपटान किया गया जिसमें 5 टन प्लास्टिक वेस्ट, 14 टन ड्राई वेस्ट तथा 21 टन गीला कचरा था उक्त अवधि में प्लास्टिक कचरे के निस्तारण हेतु 48 स्टेशनों व अस्पतालों में 250 जोड़ी अतिरिक्त डस्टबिन उपलब्ध कराए गए एवं ‘नो प्लास्टिक’ की थीम पर कार्य किया गया। श्री झा के अनुसार पखवाड़े के दौरान एंटी लिटरिंग के 171 बनाए गए तथा ₹25000 का जुर्माना भी वसूल किया गया ।मंडल की 208 रेलवे कालोनियों में 5000 से भी अधिक रेलवे आवासों में एंटी लार्वा स्प्रे का छिड़काव किया गया तथा 75 कॉलोनियों में फॉगिंग गया। इस दौरान तीन वेबीनार का आयोजन आयोजन हुआ तथा लगभग 2500 पेड़ लगाए गए जिसमें रेलवे स्टाफ व उनके परिजनों ने सहर्ष भाग लिया। मंडल से चलने वाली कुल 7 ट्रेनों की गहन सफाई की गई एवं यात्रियों से फीडबैक भी लिया गया। मंडल की कुल 310 रेलवे कॉलोनी में स्वच्छता अभियान स्थानीय निवासियों के सक्रिय सहयोग से सफल रहा। वर्तमान कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए “नो प्लास्टिक” ग्रीन इनिशियेटिव तथा ऑनलाईन बाल ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन किया गया।

इस स्वच्छता पखवाड़े को सफल बनाने में वरिष्ठ मंडल पर्यावरण एवं गृहव्यवस्था प्रबंधक श्री फ्रेडरिक पेरियत व उनकी टीम तथा एंजल चैरिटेबल ट्रस्ट, यंग इंडियंस,कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (CII) भोईर इंजिनियरिंग पुणे,राउंड टेबल 254,दृष्टि फाउंडेशन, मारवाड़ी युवा मंच, तेरा पंथी  युवा समाज,अवनी सर्विसेज महेसाणा,गांधीधाम म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन तथा  बिसलरी इंटरनेशनल जैसे प्रतिष्ठित गैर सरकारी संगठनों एवं संस्थाओं ने सक्रिय योगदान कर स्वच्छता पखवाड़े को सफल बनाने में अहम भूमिका अदा की।

अपर मण्डल रेल प्रबंधक श्री अनंत कुमार ने इस पखवाड़े को सफल बनाने में सभी की सक्रिय भूमिका के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

loading…