Varanasi 5

Shakti peeth ashram varanasi: वाराणसी के शक्तिपीठ आश्रम सारनाथ में संवाद एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

Shakti peeth ashram varanasi: आश्रम में मुख्य अतिथि पूजा दीक्षित ने पौधा रोपण कर अभियान का शुभारंभ किया

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 25 जुलाईः Shakti peeth ashram varanasi: सारनाथ स्थित शक्ति पीठ बाबा नीम करौरी आश्रम (Shakti peeth ashram varanasi) में संवाद एवं पौधा रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारत तिब्बत सहयोग मंच, प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ एवं पर्यावरण सुरक्षा अभियान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूजा दीक्षित, सामाजिक कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय मंत्री (भाजपा महिला प्रकोष्ठ) उपस्थित थीं।

इस अवसर पर केंद्रीय तिब्बती उच्च अध्ययन संस्थान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अनुराग त्रिपाठी, डॉ सुचिता शर्मा, डॉ दीपांकर, सोगा रिग्पा के समन्वयक डॉ ए के राय के साथ गौतम नगर प्रमुख डॉक्टर राहुल सिन्हा, पवन कुमार, विष्णु नारायण के अतिरिक्त एन डी आर एफ के जगदीश राणा, बीएचयू की शोध छात्रा लतेश कुमारी सहित विभिन्न संस्थानों के शिक्षक तथा 50 से अधिक छात्रों की सहभागिता रही।

आश्रम में मुख्य अतिथि पूजा दीक्षित ने पौधा रोपण कर अभियान का शुभारंभ किया। आश्रम में आम, अमरूद, नींबू, बेल, शमी, पाकड़, केले, सेमल, पीपल, बरगद के 150 से अधिक पौधे लगाए गए। वक्ताओं ने वैश्विक रूप से सतत विकास को ध्यान में रखते हुए ग्लोबल वार्मिंग के खतरे के प्रति आगाह किया। इस अवसर पर प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूक समाज के निर्माण का संकल्प लिया गया।

क्या आपने यह पढ़ा…. Special Estate camp in varanasi: वी डी ए की सम्पति को खरीदने हेतु विशेष शिविर का आयोजन

प्रख्यात लेखिका एवं प्रांत अध्यक्ष प्रो बंदना झा ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम प्रदान कर स्वागत करते हुए कहा कि, भारत तिब्बत सहयोग मंच के माध्यम से प्रकृति, संस्कृति के संरक्षण का दायित्व महत्वपूर्ण है। तिब्बत की सांस्कृतिक विरासत को बचाना भारत की सांस्कृतिक सभ्यता की पुरातनता को बचाना है।

Shakti peeth ashram varanasi: मुख्य अतिथि अतिथि पूजा दीक्षित ने कहा कि तिब्बत भारत की सांस्कृतिक चेतना का प्रसार है। विस्तारवादी नीति के कारण अनेक देश भारत के पड़ोसी राष्ट्रों को विश्व के नक्शे से विस्मृत कर देना चाहते हैं। इसलिए हमें सावधान रहने की जरूरत है।

Hindi banner 02