RPF awareness campaign

RPF awareness campaign: अहमदाबाद स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूकता अभियान

RPF awareness campaign: यात्रियों के मूवमेटं को स्ट्रीमलाइन करने के लिए अलग-अलग प्रवेश / निकास गेट क्राउड मैनेजमेंट के  लिए सेगवे से पेट्रोलिंग तथा पर्याप्त मात्रा में स्टाफ की तैनाती

RPF awareness campaign: वर्तमान कोरोना महामारी परिदृश्य को देखते हुए पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा एवं होने कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है

  • प्लेटफार्म व स्टेशन परिसर में यात्रियों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करने के लिए अनाउंसमेंट व बैनर से अभियान
  • यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क की शुरुआत
  • रेलवे परिसर में मास्क न पहनने वालों से जुर्माना

अहमदाबाद, 25 अप्रैल: RPF awareness campaign: मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार झा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करने  हेतु मंडल  द्वारा कड़े कदम उठाए गए हैं।अहमदाबाद स्टेशन पर यात्रियों का मूवमेंट स्ट्रीमलाइन करने हेतु प्लेटफार्म पर प्रवेश एवं निकास हेतु व्यापक प्रबंध किए गए हैं। प्लेटफार्म पर यात्रियों की कोरोना जांच के लिए थर्मल चेकिंग के साथ-साथ अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के सहयोग से कॉविड जांच बूथ लगाया गया है। जहां यात्री जिनके पास नेगेटिव रिपोर्ट नहीं है की जांच की जा रही है चेकिंग स्टाफ द्वारा आरपीएफ एवं जीआरपी को पूरा सहयोग किया जा रहा है एवं यात्रियों के टिकट जांच के साथ-साथ नेगेटिव रिपोर्ट भी देखी जा रही है।

Railways banner

उन्होंने बताया कि क्राउड कंट्रोल के लिए भी कई कदम उठाए गए हैं तथा 24X7 अहमदाबाद स्टेशन की सतत निगरानी की जा रही है ताकि प्लेटफार्म पर भीड़ एकत्रित नहीं हो। (RPF awareness campaign) आरपीएफ द्वारा व सेगवे द्वारा भी पेट्रोलिंग की जा  रही है तथा ट्रेनों के कोच में जाकर यात्रियों से उनके हित में पूरी यात्रा के दौरान मास्क पहने एवं covid प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की सलाह दी जा रही है। अभी तक आरपीएफ एवं जीआरपी के संयुक्त अभियान में सभी यात्रियों द्वारा फेस मास्क/फेस कवर करना सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रेलवे नियम 2012 के तहत (रेलवे परिसर में स्वच्छता को प्रभावित करने वाली गतिविधियों के लिए दंड) अभी तक 18 व्यक्तियों को फाइन कर 15400 का दंड वसूला गया

 झा ने बताया कि स्टेशनों पर  कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के लिए पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के साथ-साथ डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से भी घोषणाए की जा रही है। इसी प्रकार आकर्षक इंफ्रोग्राफिक, वेब कार्ड, ई पोस्टर्स और वीडियो के माध्यम से भी सोशल मीडिया माध्यमों जैसे ट्विटर इत्यादि प्लेटफार्म पर भी कोविड प्रोटोकॉल से संबंधित व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

Advertisement
ADVT Dental Titanium

आरपीएफ द्वारा अहमदाबाद स्टेशन के (कालुपुर साइड ) कानकार्स हाल में “हेल्पडेस्क” की शुरुआत की गई है जो 24X7 कार्यरत है।

RPF awareness campaign: पश्चिम रेलवे अपने सभी सम्मानित  यात्रियों से ट्रेनों में यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क पहनने के कोविड-19 के मानदंडों, प्रोटोकॉल एवं SOPS का पालन करने का अनुरोध करती है साथ ही यात्रियों से यह भी अनुरोध है कि कृपया किसी भी प्रकार की अफवाहों एवं गलत पोस्ट पर विश्वास न करें तथा आवश्यकता होने पर हेल्पडेस्क की सहायता ले।

यह भी पढ़े…..Oxygen express: पश्चिम रेलवे द्वारा ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाई गई