Desh ki aawaz 2

राज्य में बीते दो वर्ष में 13,456 लोगों की सड़क दुर्घटना (Road accident) में हुई मौत, पढ़ें पूरी खबर

(Road accident)

राज्य में प्रतिदिन 18 व्यक्तियों की सड़क दुर्घटना (Road accident) में मौत हो जाती है

अहमदाबाद, 29 मार्चः राज्य में गत दो वर्षों में 30,377 सड़क दुर्घटनाएं हुई है जिसमें कुल 13,456 व्यक्तियों की मौत हुई है। इस प्रकार राज्य में प्रतिदिन 18 व्यक्तियों की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाती है। हाल ही में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने कहा था कि भारत में कोरोना की तुलना में सड़क दुर्घटना में अधिक लोगों की मौत हो जाती है।

ADVT Dental Titanium

गुजरात विधानसभा में प्रस्तुत जानकारी के अनुसार गत दो वर्षों में अहमदाबाद जिले में सड़क दुर्घटना की सर्वाधिक 3,569 घटनाएं हुई है इनमें 1,351 व्यक्तियों की मौत हुई है। इस प्रकार अहमदाबाद में प्रतिदिन 1 से अधिक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाती है।

Whatsapp Join Banner Eng

गत दो वर्षों में सर्वाधिक व्यक्तियों की दुर्घटना में मौत हुई है जिसमें से सूरत में 1,237 दूसरे, वड़ोदरा 908 तीसरे, राजकोट 655 चौथे, वलसाड़ 643 पाँचवे, बनासकांठा 631 के साथ छठ्ठे नंबर पर है। गत दो वर्ष में वाहन दुर्घटना में सर्वाधिक घटनाएं अहमदाबाद के बाद सूरत 2689 दूसरे, वड़ोदरा 2,161 तीसरे, राजकोट 1,612 चौथे, कच्छ 1,433 पाँचवे और खेड़ा 1,344 दुर्घटनाओं के साथ छठ्ठे स्थान पर है।

यह भी पढ़े.. Holi: कोरोना की छाया में होली की आहट