Amrut mahotsav mau

Religious leaders were made aware about the prevention of TB: क्षय उन्मूलन को आगे आए धर्मगुरु, संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित

Religious leaders were made aware about the prevention of TB: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आइकोनिक वीक आँफ हेल्थ के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम राजकीय टीबी क्लीनिक में धर्मगुरुओं को टीबी  के रोकथाम के प्रति किया गया जागरूक

रिपोर्ट: पवन सिंह
मऊ, 10 जनवरी
: Religious leaders were made aware about the prevention of TB; एमओटीसी डॉ. राहुल आनंद ने धर्मगुरुओं से अपील की है कि वह धार्मिक कार्यक्रमों व आयोजनों के दौरान अपने स्तर से सभी को आवश्यक रूप से यह बताएं कि टीबी कोई लाइलाज  बीमारी नहीं है। इसका इलाज संभव है | अगर किसी को दो हफ्ते से अधिक समय से खांसी, खांसी के साथ बलगम, शाम के समय बुखार आ रहा हो या वजन घट रहा हो तो वह नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीबी की जांच कराएं |

डिस्ट्रिक्ट पीपीएम कोऑर्डिनेटर जयदेश ने बताया कि यह समय है कि हम सब मिलकर आम जन-मानस को टीबी के प्रति जागरूक करें एवं लक्षण नजर आने पर ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच कराएं जिससे कि समाज में टीबी को फैलने से रोका जा सके।   सरकार की तरफ से सभी प्रकार की टीबी की जांच एवं दवाइयां नि:शुल्क उपलब्ध हैं | इसके साथ ही इलाज चलने तक सरकार द्वारा प्रत्येक क्षय रोगी को निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत प्रत्येक माह 500 रुपए पोषण के लिए खाते में प्रदान किया जा रहा है।

कार्यक्रम में अविनाश सिसोदिया, नागेंद्र पांडे अशोक यादव, वीरेंद्र वर्मा, प्रमोद सिंह एवं एनटीईपी के कर्मचारी उपस्थित रहे।

क्या आपने यह पढ़ाSafar e jindagi: सफर ए जिन्दगी ऐसा क्यों है: रेणु तिवारी “इति”

Whatsapp Join Banner Eng