Ravindra jadeja bal thackeray

Ravindra jadeja shared bal thackeray video: भाजपा प्रत्याशी रीवाबा के पति रविंद्र जड़ेजा ने शेयर किया बाल ठाकरे का वीडियो, जानिए…

Ravindra jadeja shared bal thackeray video: रविंद्र जड़ेजा ने वीडियो जारी करने के साथ मतदाताओं से कहा है कि ‘एक शेर की बात सुनो, अभी भी वक्त है, समझ जाओ गुजरातियों’

नई दिल्ली, 01 दिसंबरः Ravindra jadeja shared bal thackeray video: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की मतदान प्रक्रिया जारी है। इस चरण में 89 सीटों पर वोटिंग हो रही है। पहले चरण का मतदान शुरू होने से पहले भाजपा की उम्मीदवार रीवाबा जड़ेजा के पति और क्रिकेटर रविंद्र जड़ेजा ने शिवसेना संस्थापक बालासाहब ठाकरे का एक पुराना वीडियो साझा किया है। इसमें बाल ठाकरे ने गुजरातियों को चेताया था। इस वीडियो में बाल ठाकरे ने कहा था कि ‘नरेंद्र मोदी गया तो गुजरात गया’।

मालूम हो कि रवींद्र जड़ेजा की पत्नी रिवाबा गुजरात के उत्तरी जामनगर सीट से भाजपा प्रत्याशी हैं। आज मतदान शुरू होने से चंद घंटों पहले जड़ेजा ने अपनी पत्नी व भाजपा को जिताने की अपील करते हुए बाला साहब का यह पुराना वीडियो जारी किया था। जड़ेजा ने ठाकरे का वीडियो जारी करने के साथ मतदाताओं से कहा है कि ‘एक शेर की बात सुनो, अभी भी वक्त है, समझ जाओ गुजरातियों’। 

बता दें कि रीवाबा उन 788 उम्मीदवारों में से एक हैं, जो 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा की 89 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। 2017 में भाजपा के धर्मेंद्र सिंह जडेजा चुनाव जीते थे। इस बार उन्हें रीवाबा जडेजा के पक्ष में टिकट से वंचित कर दिया गया था। हालांकि, रीवाबा के ससुर और नंनद ने कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार किया। उनकी भाभी नयनाबा जडेजा कांग्रेस से ताल्लुक रखती हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Gujarat 1st phase election 2022: गुजरात में पहले चरण की 89 सीटों पर वोटिंग जारी, जानें कहां कितने फीसदी हुआ मतदान…

Hindi banner 02