Vote without voter id

Gujarat 1st phase election 2022: गुजरात में पहले चरण की 89 सीटों पर वोटिंग जारी, जानें कहां कितने फीसदी हुआ मतदान…

Gujarat 1st phase election 2022: दक्षिण गुजरात और कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र के 19 जिलों में 788 उम्मीदवार मैदान में

गांधीनगर, 01 दिसंबरः Gujarat 1st phase election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया जारी है। सुबह से ही वोटिंग करने के लिए मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई हैं। मालूम हो कि पिछले 27 सालों से गुजरात में भाजपा की अगुवाई वाली सरकार है। ऐसे में भाजपा की नजरें रिकार्ड सातवें कार्यकाल पर टिकी हुई हैं। जबकि कांग्रेस भी पीछे हटने वालों में से नहीं हैं। वहीं, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की एंट्री ने गुजरात चुनाव त्रिकोणीय मुकाबला बना दिया है।

कहां कितने फीसदी मतदान?

जानकारी के मुताबिक सुबह 9 बजे तक अमरेली में 4.68 फीसदी, भरूच में 3.44 फीसदी, भावनगर में 4.13 फीसदी, बोटाड में 4.62 फीसदी, मोरबी में 5.17 फीसदी, नर्मदा में 5.30 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

19 जिलों में 788 उम्मीदवार चुनावी मैदान में….

बता दें कि पहले चरण में दक्षिण गुजरात और कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र के 19 जिलों में 788 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों में 70 महिलाएं और 339 निर्दलीय हैं। 89 सीटों में से 14 अनुसूचित जनजाति और सात दलितों के लिए आरक्षित हैं। मतदान सुबह आठ बजे होगा और शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा। पहले चरण के तहत विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2,39,76,670 मतदाता रजिस्टर्ड हैं। इसमें 1,24,33,362 पुरुष, 1,15,42,811 महिला और 497 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Ravish kumar resigns from NDTV: अडानी ग्रुप की एंट्री के बाद NDTV में इस्तीफों का दौर शुरू, अब इस दिग्गज पत्रकार ने किया किनारा…

Hindi banner 02