Corona test 2

Railway Corona testing: गांवों में ना फैले कोरोना, कालूपुर रेलवे स्टेशन हर एक यात्रियों की हो रही कोरोना की जांच

Railway Corona testing: रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही यात्रियों को ट्रेन में दिया जा रहा प्रवेश

अहमदाबाद, 24 जनवरीः Railway Corona testing: गांवों में कोरोना संक्रमण न बढ़े इसलिए अहमदाबाद महानगरपालिका ने एक एक्शन प्लान तैयार किया है। जिसके तहत कालूपुर रेलवे स्टेशन पर मनपा की टीम द्वारा हर एक नागरिक की कोरोना की जांच (Railway Corona testing:) की जा रही है। कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही यात्रियों को ट्रेन में प्रवेश दिया जा रहा है।

गुजरात में कोरोना का संक्रमण बढ़ गया है। जिससे प्रशासन ने कई प्रतिबंध लगा दिये है। इस बीच लॉकडाउन की अफवाह के चलते उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग अपने गांव की तरफ पलायन कर रहे है। ऐसे में गांवो में भी कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा काफी बढ़ गया है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Didi bagiya yojana: दीदी बगिया योजना से उद्यमी बन रहे किसान

अहमदाबाद महानगर पालिका के आयुक्त ने बैठक के बाद एक्शन प्लान तैयार किया है। जिसके तहत कालूपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले हर एक यात्रियों की कोरोना की जांच की जा रही है। मनपा का प्रयास है कि गांवों तक कोरोना ना फैले। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग कर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।

Hindi banner 02