Prime Minister’s arrival in Varanasi: प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन की तैयारियां हुई तेज
Prime Minister’s arrival in Varanasi: मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने मेहंदीगंज स्थित प्रधानमंत्री के प्रस्तावित सभा स्थल का किया निरीक्षण
स्टेज, हेलीपैड, वाहन पार्किंग, प्रवेश द्वार, जर्मन हैंगर आदि के संबंध में अधिकारियों से वार्ता करते हुए उक्त के संबंध में दिये उचित दिशा निर्देश

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 03 अप्रैल: Prime Minister’s arrival in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल के द्वितीय सप्ताह मे अपने संसदीय क्षेत्र मे पधार रहे हैं. प्रधानमंत्री के प्रस्तावित वाराणसी दौरा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु, प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं. अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण तथा शिलान्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के बाद, राजा तालाब स्थित मेहंदीगंज में एक विशाल जनसभा की जायेगी।
प्रधानमंत्री के प्रस्तावित आगमन को देखते हुए प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. उक्त के संबंध में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा मेहंदीगंज पहुँचकर रिंग रोड किनारे स्थित प्रस्तावित सभास्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में मंडलायुक्त द्वारा सभा के लिये चिन्हित स्थल, स्टेज, हेलीपैड, वाहन पार्किंग, प्रवेश द्वार, जर्मन हैंगर, सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन आदि के संबंध में अधिकारियों से वार्ता करते हुए उक्त के संबंध में उचित दिशानिर्देश दिये गये। उन्होंने मजबूत बैरिकेडिंग करने को भी निर्देशित किया।

सभास्थल तथा आसपास साफ-सफाई की उचित व्यवस्था करने के साथ ही अंडरपास पर चिपके पोस्टरों को हटाने तथा पेंट आदि कराने को भी निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन विपिन कुमार, एसडीएम राजातालाब शिवानी सिंह समेत लोकनिर्माण विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।