Power problem

Power problem: अघोषित बिजली कटौती को लेकर भाजपा का विरोध प्रदर्शन

Power problem: राजस्थान में बिजली के अघोषित कटौती से आमजन परेशान ओर हैरान है

रिपोर्टः किशन वासवानी

माउंट आबूू, 11 अक्टूबरः Power problem: भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल ने सोमवार को मंडल अध्यक्ष टेकचन्द भम्भाणी समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने अघोषित बिजली कटौती के सन्दर्भ में राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम से उपखण्ड अधिकारी अभिषेक सुराना को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर नगर मंडल अध्यक्ष माउंट आबू टेकचन्द भम्भाणी ने बताया कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के कुप्रबंधन से जनता त्रस्त हो चुकी है।

अब पूरे राजस्थान में बिजली के अघोषित कटौती से आमजन परेशान ओर हैरान है। इसी जन समस्या को लेकर के भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित के निर्देशानुसार सिरोही जिलास्तर पर प्रत्येक भाजपा मंडल इस अघोषित बिजली कटौती के विरोध में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौप रही है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Gorakhpur spl train: बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन को एलएचबी कोच के साथ चलाने का निर्णय

इसी कड़ी में सोमवार को माउंट आबू उपखण्ड अधिकारी अभिषेक सुराना को यह ज्ञापन सौपा गया हैं। साथ ही विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपखण्ड कार्यलय के बाहर जबरदस्त नारेबाजी की। इसी क्रम में बिजली पानी दे न सकी वो सरकार निकम्मी है सहित अन्य नारे जमकर के लगाए गए।

इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष हाजी मोहम्मद शाबिर कुरैशी, एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुरेश थिंगर, नेताप्रतिपक्ष सुनील आचार्य, पूर्व पालिकाउपाध्यक्ष अर्चना दवे, मांगीलाल काबरा, देवीलाल बामनिया, धीरज सोलंकी, मंडल महामंत्री महेंद्र सिंह परमार, सलिल कालमा, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष नरपत दान चारण, युवा मोर्चा महामंत्री अजीतसिंह, सलिल कालमा, भंवर सिंह मेडतिया, बाबुसिंह परमार, उम्मेद सिंह राठौड़, अभिषेक थिंगर, विष्णु राणा, सुरेंद्र गिरी आदि संख्या में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Whatsapp Join Banner Eng