Poonam Maurya winner panchayat president

Poonam Maurya: वाराणसी जिला पंचायत अध्यक्ष बनीं भाजपा की पूनम मौर्या

Poonam Maurya: वाराणसी  जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या के निर्विरोध निर्वाचित होने पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।

रिपोर्ट : डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 29 जून: Poonam Maurya: भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी पूनम मौर्या के खिलाफ़ पर्चा दाखिल करने वाली एक मात्र उम्मीदवार, समाजवादी पार्टी की चंदा यादव का पर्चा रद्द होने के कारण, पूनम मौर्य निर्विरोध विजयी हो गयी . वाराणसी  जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या के निर्विरोध निर्वाचित होने पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।

Whatsapp Join Banner Eng

Poonam Maurya: मंगलवार को इस मौके पर लक्ष्मण आचार्य एमएलसी , अवधेश सिंह विधायक ,सुरेंद्र सिंह विधायक, हंसराज विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष भाजपा ,जितेंद्र सिंह जीतू जिला उपाध्यक्ष भाजपा ,जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, जिला महामंत्री संजय सोनकर, देवेंद्र सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता, कुंवर वीरेंद्र मौर्या आदि भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जिला पंचायत अध्यक्ष (Poonam Maurya) का निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय हो चुका था। सिर्फ औपचारिकता का निर्वहन होना शेष था। सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक पर्चा वापसी का निर्धारित दिन था। इस अवधि के समाप्त होने यानी दोपहर तीन बजे के बाद, भाजपा समर्थित प्रत्याशी पूनम मौर्या को अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा करने के साथ ही जीत का सर्टिफिकेट दिया गया।

यह भी पढ़े…..WR Special Train: पश्चिम रेेलवे की ओर से 10 ट्रेनों के फेरों का विस्तार किया गया

दूसरी तरफ नए अध्यक्ष (Poonam Maurya) के स्वागत की तैयारी में जिला पंचायत जुटा हुआ है। सदन की समस्त कुर्सी को ठीक किया जा रहा है तो वही डाॅयस को भी नया लुक देने की तैयारी चल रही है। भवन की रंगाई पोताई का कार्य भी अंतिम दौर में है। शासन से शीघ्र ही शपथ ग्रहण की तिथि घोषित की जाएगी। इसके बाद सदन की पहली बैठक आहुत होगी, साथ ही कई समितियां गठित होंगी।