Oath For Voting in Varanasi

Oath For Voting in Varanasi: वाराणसी में मतदाता दिवस पर मतदान हेतु लिया गया शपथ

Oath For Voting in Varanasi: 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नमो घाट पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन

  • ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ नारे के साथ अभियान की शुरुआत
  • मुख्य अतिथि के रूप में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा तथा जिलाधिकारी एस राजलिंगम उपस्थित रहे

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 25 जनवरीः Oath For Voting in Varanasi: 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नमो घाट पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की सहभागिता तथा मत प्रतिशत बढ़ाने हेतु ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ नारे के साथ अभियान की शुरुआत की गयी।

कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए सभी को मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीने में लोकसभा का चुनाव होना है ये हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम अच्छे प्रत्याशी का चुनाव करें उसके लिए हमें बढ़चढ़कर मतदान करना होगा।

पहली बार वोट डालने वालों युवा मतदाताओं से उन्होंने बढ़चढ़कर मतदान करने तथा परिवार के सभी लोगों तथा आसपड़ोस के मतदाताओं को भी उनके मताधिकार प्रयोग कराने में अपनी मदद करने हेतु प्रेरित किया तथा कहा कि यही लोकतंत्र के प्रति हमारी जिम्मेदारी है।

मंडलायुक्त द्वारा देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए मताधिकार करने हेतु शपथ (Oath For Voting in Varanasi) दिलायी गयी। उन्होंने सभी आयोजकों को अच्छे कार्यक्रम आयोजित करने को बधाई भी दी।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम द्वारा कार्यक्रम में बोलते हुए मंडलायुक्त के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मतदाता सूचि तैयार करने में प्रशासन की तैयारियों को बताया गया की किस प्रकार स्वच्छ मतदान में मतदाता सूची का भी बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि छूटे मतदाता अभी भी वोटर हेल्प लाइन पर पंजीकरण कर सकते हैं।

उन्होंने सभी को पूरे मतदान की जानकारी हेतु वोटर ऐप डाउनलोड करने को कहा। युवा मतदाताओं की संख्या बढ़ाने हेतु उन्होंने सभी संस्थाओं को प्रेरित किया ताकि वर्तमान में उनके डेढ़ प्रतिशत के आँकड़ों को बढ़ाकर 3-4 प्रतिशत किया जा सके। अंत में उन्होंने पूरी टीम को इतने शानदार प्रस्तुति के लिए बधाई दी।

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा आयोजित मतदाता कार्यक्रम में अतिथियों को कैप पहनाकर स्वागत किया गया तथा इस बार आयोजित होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में वर्तमान वोटिंग प्रतिशत को 60 प्रतिशत से बढ़ाकर 85 प्रतिशत करने हेतु प्रेरित किया गया।

इससे पहले अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वल्लन के उपरांत शांति स्थापना हेतु गुब्बारा छोड़ा गया। स्वीप वाराणसी द्वारा हम वोट डालेंगे सरकार बनायेंगे गाकर प्रस्तुति दी गयी। कटिंग मेमोरियल विद्यालय के एनसीसी के बच्चों द्वारा अतिथियों का स्वागत परेड रूप में किया गया। कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी।

दिशा क्रिएशन की टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक ‘आओ मतदान करें’ के माध्यम से प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में ट्रांसजेंडर समूह द्वारा भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में बोट रेस, नुक्कड़ नाटक, मोबाइल वैन का फ्लैग ऑफ तथा मतदाता जागरूकता ऑडियो/वीडियो ‘मैं भारत हूं’ प्रदर्शित किया गया। अंत में अतिथियों द्वारा मतदान बढ़ाने हेतु हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गयी।

मंडलायुक्त व जिलाधिकारी द्वारा नये व वरिष्ठ मतदाताओं तथा नौकायन में जीते प्रतिभागियों के बीच सर्टिफिकेट वितरण भी किया गया तथा मतदाता जागरूकता हेतु मतदाता जागरूकता मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

क्या आपने यह पढ़ा…. Bhavnagar-Okha Train Stoppage: अब इस स्टेशन पर भी रुकेगी भावनगर-ओखा एक्सप्रेस ट्रेन, जानें…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें