National Startup Day: वी सी डब्लू की छात्राओं ने किया सामुदायिक कार्य
National Startup Day: राष्ट्रीय स्टार्ट अप दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग की छात्राओं ने किया सुरभि शोध संस्थान का भ्रमण
- छात्राओं ने सुरभि शोध संस्थान के रोहनिया शाखा मे महिला सशक्तिकरण के प्रयासों का किया अवलोकन

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 17 जनवरी: National Startup Day: वसंता कॉलेज फॉर वुमेन ( वी सी डब्लू ) छात्राओं ने राष्ट्रीय स्टार्ट अप दिवस पर सामुदायिक कार्य मे सक्रिय भागीदारी की. शिक्षा विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर बी.एड. की छात्राओं ने सामुदायिक कार्य के अंतर्गत सुरभि शोध संस्थान की रोहनिया शाखा का भ्रमण कर, वहां के महिला सशक्तिकरण के प्रयासों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया. भ्रमण कार्य क्रम का नेतृत्व प्रो सुजाता साहा ने किया.

संस्थान द्वारा अल्प आय वर्ग की महिलाओं के सामाजिक आर्थिक स्तर की तरक्की हेतु, सतत प्रयास किये जा रहे हैं. संस्थान द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षण प्राप्ति के उपरांत, सिलाई संबंधी रोजगार प्रदान कर उनकी जीवन शैली में अपेक्षित सुधार की गयी है. इन तरक्की कर रही महिलाओं का साक्षात्कार लेकर छात्राओं ने उनके जीवन शैली मे आई परिवर्तन के बारे मे जानकारी प्राप्त की।
Ahmedabad Station Passenger Alert: अब यह ट्रेनें अहमदाबाद की जगह वटवा/मणिनगर से चलेंगी
उन्होंने विभाग के प्राध्यापकों सहित संस्था के 4 तलों पर चल रहे रेडीमेड वस्त्र निर्माण संबंधी गतिविधियों का ना केवल निरीक्षण किया, उनके कार्य मे सक्रिय भागीदारी भी की. वसंत महिला महा विद्यालय (वी सी डब्लू ) की ओर से संस्था को 5001 की सहयोग राशि प्रदान की गई.
कार्यक्रम संयोजिका प्रो. सुजाता एवं सह संयोजिका डॉ रंजिता के नेतृत्व में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रो. आशा पाण्डेय, डॉ. विभा सिंह पटेल, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. जूही राय, डॉ. पूनम श्रीवास्तव, डॉ. दिलीप कुमार सिंह एवं सुश्री स्वाति सिंह छात्राओं के विभिन्न उपसमूहों के साथ उपस्थित थे. संस्थान के आनंद केशरी एवं उनके सहयोगियों ने आवश्यक जानकारी प्रदान की।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें