ahmedabad station 2

Ahmedabad Station Passenger Alert: अब यह ट्रेनें अहमदाबाद की जगह वटवा/मणिनगर से चलेंगी

Ahmedabad Station Passenger Alert: अहमदाबाद स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य के कारण कुछ ट्रेनों का आगमन/प्रस्थान अहमदाबाद के स्थान पर वटवा/मणिनगर से किया जाएगा

google news hindi

अहमदाबाद, 17 जनवरी: Ahmedabad Station Passenger Alert: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद स्टेशन पर चल रहे रिडवलपमेंट कार्य के संबंध में आरएलडीए द्वारा प्रस्तावित ब्लॉक के कारण 23 जनवरी 2025 से अगली सूचना तक अहमदाबाद से आगमन/प्रस्थान करने वाली कुछ ट्रेन सेवा अहमदाबाद के स्थान पर वटवा/मणिनगर स्टेशन से संचालित होगी। ट्रेनों की समय सारणी के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए वटवा स्टेशन से अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (AMC) द्वारा विभिन्न गंतव्यों के लिए AMTS बसों की व्यवस्था की गई है। प्रभावित होने वाली ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:

यह भी पढ़ें:National Startup Day: वी सी डब्लू की छात्राओं ने किया सामुदायिक कार्य

अहमदाबाद के स्थान पर वटवा/मणिनगर से प्रस्थान करने वाली ट्रेनें

  1. 23 जनवरी 2025 से ट्रेन संख्या 19036 अहमदाबाद-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस अहमदाबाद के स्थान पर मणिनगर से (14:10 बजे) प्रस्थान करेगी।
  2. 23 जनवरी 2025 से ट्रेन संख्या 69130 अहमदाबाद-आणंद मेमू अहमदाबाद के स्थान पर वटवा से (18.35 बजे) प्रस्थान करेगी।
  3. 23 जनवरी 2025 से ट्रेन संख्या 69116 अहमदाबाद-आणंद मेमू अहमदाबाद के स्थान पर वटवा से (23:10 बजे) प्रस्थान करेगी।
BJ ADVT

अहमदाबाद के स्थान पर मणिनगर/वटवा स्टेशन पर टर्मिनेट(समाप्त) होने वाली ट्रेनें

  1. 23 जनवरी 2025 से ट्रेन संख्या 12933 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद कर्णावती एक्सप्रेस वटवा स्टेशन पर (20.50 बजे) शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा अहमदाबाद स्टेशन पर नहीं जाएगी।
  2. 23 जनवरी 2025 से ट्रेन संख्या 19417 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद एक्सप्रेस वटवा स्टेशन पर (02.45 बजे) शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा अहमदाबाद स्टेशन पर नहीं जाएगी।
  3. 23 जनवरी 2025 से ट्रेन संख्या 19035 वडोदरा-अहमदाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस वटवा स्टेशन पर (20.35) बजे शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा अहमदाबाद स्टेशन पर नहीं जाएगी।
  4. 23 जनवरी 2025 से ट्रेन संख्या 69101 वडोदरा-अहमदाबाद मेमू वटवा स्टेशन पर (09:35 बजे) शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा अहमदाबाद स्टेशन पर नहीं जाएगी।
  5. 23 जनवरी 2025 से ट्रेन संख्या 69113 वडोदरा-अहमदाबाद मेमू वटवा स्टेशन पर (22.55 बजे) शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा अहमदाबाद स्टेशन पर नहीं जाएगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया उपरोक्त बदलाव को ध्यान में रखकर यात्रा करें। ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए, यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें