Modi’s 50th visit to Kashi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 50वीं काशी यात्रा, सभी तैयारियाँ पूर्ण
अपने संसदीय क्षेत्र का लगातार 11 वर्षो तक सेवा कर, संसदीय क्षेत्र के दौरे का अर्ध शतक पूरा करने वाले प्रथम प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी, इस संदर्भ मे इनके बाद पंडित जवाहर लाल नेहरू और श्रीमती इंदिरा गाँधी का है स्थान
- मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने मेहंदीगंज सभास्थल का किया निरीक्षण

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 10 अप्रैल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र मे शुक्रवार को आगमन हो रहा है. यह प्रधानमंत्री की 50 वीं काशी यात्रा होगी. इसके साथ ही पिछले 11वर्षो मे प्रधानमंत्री मोदी, अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे का अर्ध शतक पूरा कर , एक अभिनव रिकार्ड भी अपने नाम कर लेंगे. मोदी के अलावा प्रधानमंत्री के रूप मे सिर्फ पंडित जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गाँधी ने ही लगातार 11 वर्षो तक देश मे शासन किया था. इसमें इंदिरा गाँधी के द्वारा देश मे लगाए गये 19 महीने की आपातकाल (इमर्जेंसी) भी शामिल है.
इतिहास के पन्नों को पलटने से ज्ञात हुआ कि, दोनों पिता पुत्री प्रधानमंत्री ने, अपने अपने संसदीय क्षेत्रों ( क्रमशः फूलपुर और राय बरेली ) की यात्रा करने मे कम रुचि दिखाई और अर्ध शतक पूरा नहीं कर पाये. इस प्रकार अपने संसदीय क्षेत्र की 50 वीं यात्रा करने वाले प्रधानमंत्री मे सिर्फ नरेंद्र मोदी का नाम इतिहास के सुनहले पन्नो मे दर्ज हो गया. यहाँ एक बात और बताते चलें कि, नरेंद्र मोदी की लगातार, 50 वीं काशी यात्रा सिर्फ धार्मिक, आध्यात्मिक या राजनैतिक यात्रा नही रही, बल्कि काशी और उत्तर प्रदेश के विकास की स्वर्णिम यात्रा भी साबित हुई.
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी के शुक्रवार को प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल मेंहदीगंज का निरीक्षण किया. आपने सभी तैयारियों को देखते हुए उक्त के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने जनसभा स्थल पर जर्मन हैंगर, टेंट, मंच, सड़क, हेलीपैड, स्विस कॉटेज और वाहन पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
कार्यक्रम स्थल पर सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गयी हैं, बचे कार्यों को भी पूरा किया जा रहा है। जनसभा स्थल पर लोगों के आने-जाने की व्यवस्था, रूट प्लान सहित सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी लेते हुए उचित बंदोबस्त करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन विपिन कुमार समेत ड्यूटीरत सभी अधिकारी गण उपस्थित रहे.
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें