VDA 1

VDA sealed defaulters properties: वाराणसी विकास प्राधिकरण ने बड़े बकायेदारों की संपतियों को किया सील

VDA sealed defaulters properties: उ0प्र0 वित्तीय निगम का शास्त्री नगर सिगरा स्थित क्षेत्रीय प्रबन्धक कार्यालय किया गया सील

  • VDA sealed defaulters properties: बाटा शू कम्पनी का नीचीबाग स्थित शो-रूम एवं उप डाकघर शास्त्री नगर सिगरा के कार्यालय को भी वी डी ए ने किया सील
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 10 अप्रैल
: VDA sealed defaulters properties: वी डी ए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर बकायेदारों के खिलाफ बड़ी करवाई की गई. वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा किराये पर आवंटित सम्पत्तियों का किराया कई वर्षो से न जमा करने पर बकायेदारों के विरूद्ध शख्त अभियान चलाया गया।इस करवाई के जद मे दो सरकारी कार्यालयों को भी बकाया किराया नही जमा करने के कारण वी डी ए ने सील कर दिया

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा उत्तर प्रदेश वित्तीय निगम के क्षेत्रीय प्रबन्धक कार्यालय हेतु शास्त्री नगर आवासीय योजना में भवन संख्या-03 से 08 तक का आवंटन नियत किराये पर किया गया था। परन्तु 20 वर्षो से वित्तीय निगम द्वारा बकाया रू0 81,68,937.30 लाख नहीं जमा किया जा रहा था। शासन द्वारा शासनादेश है कि किराये पर अवंटित सम्पत्ति का विक्रय कर दिया जाय एवं यदि किरायेदार सम्पत्ति क्रय नहीं कर रहा है तो उनसे व्यावसायिक दर पर किराया वसूल किया जाय।

इस सन्दर्भ में उ0प्र0 वित्तीय निगम को पूर्व में कई बार बकाया जमा करने हेतु नोटिस प्रेषित किया गया। परन्तु उनके द्वारा बकाया न जमा करने के कारण उपाध्यक्ष वी0डी0ए0 द्वारा उक्त आवंटन गत वर्ष 05 अगस्त 2024 को निरस्त कर दिया गया। तत्पश्चात कई बार भवन रिक्त करते हुए कब्जा वी0डी0ए0 को हस्तगत करने हेतु नोटिस प्रेषित की गयी परन्तु उ0प्र0 वित्तीय निगम द्वारा बकाया जमा नहीं किया गया न ही वी0डी0ए0 द्वारा निरस्त की जा चुकी सम्पत्ति को रिक्त किया गया। अतः वी0डी0ए0 द्वारा मौके पर 06 भवन को सील करते हुए अपनी अभिरक्षा में लिया गया।

BJ ADVT

बाटा शू कम्पनी को नीचीबाग व्यावसायिक केन्द्र में दुकान संख्या-01 एवं 02 किराये पर आवंटित थी। उक्त सम्पत्ति का विगत 05 वर्षो से रू0 3,16,192.00 बकाया था। कम्पनी को कई बार नोटिस दिया गया। परन्तु कम्पनी द्वारा न तो किराया जमा किया गया न ही कोई जवाब दाखिल किया गया। उक्त के क्रम में बाटा कम्पनी को सम्पत्ति क्रय करने एवं बकाया किराया जमा करने हेतु कई बार नोटिस देने के बावजूद कम्पनी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी न ही बकाया जमा किया गया। अतः उक्त सम्पत्ति को मौके पर सील करते हुए प्राधिकरण ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया है।

यह भी पढ़ें:- Modi’s 50th visit to Kashi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 50वीं काशी यात्रा, सभी तैयारियाँ पूर्ण

शास्त्री नगर योजना में स्थित उप डाकघर का कार्यालय भवन संख्या-24 जिसका विगत 20 वर्षो से कुंल रू0 99,32,252.48 बकाया था। कई बार नोटिस दिये जाने के बाद भी बकाया धनराशि जमा नहीं की जा रही थी। इसलिए मौके पर भवन को वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा सील कर दिया गया।
उपरोक्त में मौके पर अपर सचिव, परमानन्द यादव, प्रभारी अधिकारी सम्पत्ति आनन्द प्रकाश तिवारी सहित क्षेत्रीय जोनल अधिकारी, सहायक सम्पत्ति अधिकारी रमेश चंद्र दूबे, रेन्ट कलेक्टर एवं प्रवर्तन टीम उपस्थित रही।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें