Preparations for PM visit in Varanasi: प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन के तैयारियों की समीक्षा
Preparations for PM visit in Varanasi: प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने का मुख्य सचिव ने दिया निर्देश
- Preparations for PM visit in Varanasi: सभी स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद प्रबंध किये जाएं, किसी स्तर पर कोई कमी नहीं होने पाये: डीजीपी
- दोनों आला अधिकारियों ने 50 फैंटम दस्ते को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 09 अप्रैल: Preparations for PM visit in Varanasi: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार तथा डीजीपी प्रशांत कुमार ने कमिश्नरी सभागार में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 अप्रैल को वाराणसी आगमन के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा अधिकारियों के समक्ष प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान होने वाले लोकार्पण व शिलान्यास तथा आगमन के संबंध में की गयी सभी विभागीय तैयारियों को बताया गया।
उन्होंने बैठक मे सभास्थल पर उचित साफ-सफाई, मोबाइल टॉयलेट, पीने के पानी के उचित प्रबंध, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, सेफ हॉउस, ट्रैफिक मैनेजमेंट व बैरिकेडिंग तथा किसी भी आपातकालीन हेतु उचित मेडिकल व्यवस्था इत्यादि के संदर्भ में की गयी व्यवस्था की पूरी जानकारी दी. श्री शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रधानमन्त्री के आगमन के मद्देनजर, एक सप्ताह तक पूरे शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
अवसर पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अधिकारियों के समक्ष प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत की गयी तैयारियों तथा सभास्थल पर यातायात व पार्किंग व्यवस्था की जानकारी दी.
बैठक मे मुख्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाएं तथा सभी लोग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करेंगे। गर्मी के दृष्टिगत पीने के पानी के उचित प्रबंध सभास्थल के सभी कम्पार्टमेंट में करने को कहा। मोबाइल टॉयलेट्स की भी उचित व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने इलेक्ट्रिकल सेफ्टी पर विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया।

डीजीपी प्रशांत कुमार द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के सभी चाक-चौबंद प्रबंध करने हेतु निर्देशित किया। किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रहने पाये। उन्होंने गर्मी के दृष्टिगत इलेक्ट्रिकल सेफ्टी पर पूरा ध्यान देने तथा आस-पास सभी के वेरिफिकेशन कराने हेतु निर्देशित किया।
बैठक के पश्चात मुख्य सचिव तथा डीजीपी द्वारा काल भैरव व काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया गया तथा मंदिर परिक्षेत्र का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात पुलिस लाइन पहुँचकर पुलिस कर्मियों के लिये बने आवास का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों द्वारा 50 फैंटम दस्ते को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया गया। मुख्य सचिव तथा डीजीपी द्वारा पुलिस लाइन परिसर में महिलाओं की स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित वातानुकूलित कैंटीन/जलपान गृह काशी प्रेरणा कैफे का फीता काटकर उद्घाटन किया गया तथा इस अवसर पर मुख्य सचिव द्वारा महिला समूहों से वार्ता भी की गयी।
बैठक में एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, डीआईजी मोहित गुप्ता, अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट डॉ एस चिनप्पा, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें