Mother Dairy

Milk Price Hike: जनता पर मंहगाई की मार, अब मदर डेयरी ने बढाये दूध के दाम

Milk Price Hike: महंगाई की मार झेल रहे लोगों को एक और झटका लगा है

अहमदाबाद, 10 जुलाईः Milk Price Hike: महंगाई की मार झेल रहे लोगों को एक और झटका लगा है। मदर डेयरी ने 11 जुलाई, 2021 से दिल्ली-एनसीआर में अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। नई कीमतें सभी दूध प्रकारों के लिए लागू होंगी। दूध की कीमतों में आखिरी बार करीब 1.5 साल पहले दिसंबर 2019 में बढोतरी की गई थी।

मदर डेयरी ने कहा कि नई कीमतें सभी दूध वेरिएंट के लिए लागू होंगी। कंपनी ने बयान में कहा कि, ‘कंपनी कुल इनपुट लागत पर मुद्रास्फीति के दबाव का सामना कर रही है, जो पिछले एक साल में कई गुना बढ़ गई है, साथ ही महामारी के कारण दूध उत्पादन भी प्रबावित हुआ है।’

देश-दुनिया की खबर अपने मोबाइल में पढ़ने केे लिए यहाँ क्लिक करें

दिल्ली एनसीआर में एक लीटर फुल क्रीम मिल्क अब 55 रुपये के बजाय 57 रुपये में मिलेगी। टोन्ड मिल्क की कीमत 45 रुपये से बढ़कर 47 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

क्या आपने यह पढ़ा.. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने इस नेता (Rahul N Kanal) की तारीफ की, पढ़ें पूरी खबर