yogi

UP: योगी सरकार का बड़ा फैसला, वाराणसी के 693 गांवों में बनेंगे स्मृति वन

अहमदाबाद, 10 जुलाईः UP: आप जिसे अधिक प्यार करते थे जिसे आप बहुत अधिक चाहते थे उसके इस दुनिया से चले जाने के बाद सिर्फ उसकी यादें रह जाती है। इन यादों को संजोने के लिए योगी (UP) सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

योगी (UP) सरकार ने आपके अपने गांव में स्मृति वन बनाने की योजना बनाई है। इसे गांव के लोग खुद बना सकते हैं। मौत स्वाभाविक हो या फिर कोरोना के कारण सरकार इसके लिए जमीन उपलब्ध करा रही है। कोरोना महामारी में शुद्ध ऑक्सीजन वातावरण में बना रहें इसके लिए भी स्मृति वन कारगर साबित होगा।

देश-दुनिया की खबर अपने मोबाइल में पढ़ने केे लिए यहाँ क्लिक करें

अपनों की यादों में कोई इमारतें बनवाता है तो कोई उनकी मूर्ति लगवाता है। उत्तर प्रदेश (UP) की संवेदनशील योगी सरकार अब आम लोगों की भावना की कद्र करते हुए उन्हें अपनी मिट्टी में अपने लोगों की स्मृति में स्मृति वन बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराएगी।

वन विभाग वाराणसी जिले के 693 गाँवों में स्मृति वन बनाएगा। वहाँ गांव के लोग अपनो की याद में पौधा लगा सकेंगे। इन पौधों से आप अपने प्रियजनों को याद रख पाएंगे और उनके नाम पर लगाए गए पौधे से पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी।   

क्या आपनेे यह पढ़ा.. Milk Price Hike: जनता पर मंहगाई की मार, अब मदर डेयरी ने बढाये दूध के दाम