Meeting in VDA

Meeting in VDA: वीडीए में ट्रांसपोर्ट नगर हेतु आहूत हुई महत्वपूर्ण बैठक

Meeting in VDA: प्राधिकरण सभागार में ट्रांसपोर्ट नगर योजना विकसित किये जाने के सम्बन्ध में, व्यापार मंडल संग आहूत बैठक में लिये गये कई निर्णय

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 05 सितंबर: Meeting in VDA: वाराणसी विकास प्राधिकरण सभागार में नगर नियोजक, मनोज कुमार की अध्यक्षता में ट्रांसपोर्ट नगर योजना के अन्तर्गत विकास एवं योजना को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में वाराणसी व्यापार मंडल, के अध्यक्ष, अजीत सिंह बग्गा व ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष, जय प्रकाश तिवारी तथा अन्य व्यापारी गण शामिल हुए।

बैठक में ट्रांसपोर्ट नगर योजना में प्रस्तावित विकास योजना के दृष्टिगत विचार-विमर्श किया गया। बैठक में ट्रांसपोर्ट नगर योजना में आने वाली ट्रांसपोर्ट सम्बन्धी एजेन्सी, गोदाम, दुकानें, शो-रूम, ढाबा, लोहा मण्डी व वेयर हाउसिंग तथा अन्य मण्डियों के स्थानान्तरण को लेकर चर्चा हुई।

चर्चा में अनिवार्य सुविधाओं यथा-सड़क, ट्रक पार्किंग, लोडिंग-अनलोडिंग एरिया, धर्मकॉटा व अन्य मूलभूत सुविधाओं को रखते हुए एक अत्याधुनिक व शहर के ट्रांसपोर्ट सम्बन्धी जरूरतों को पूरा करते हुए एक नया व आधुनिक ट्रांसपोर्ट नगर बसाये जाने के सम्बन्ध में मन्तव्य व्यक्त किया गया।

बैठक में व्यापार मण्डल के सदस्यों से ट्रांसपोर्ट नगर योजना में क्या-क्या अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जा सकती हैं, के सम्बन्ध में भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में व्यापार मण्डल के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों से जरूरतों के दृष्टिगत सुविधाएं विकसित करने हेतु लिखित रूप से प्राधिकरण को अवगत कराये जाने हेतु कहा गया।

ताकि व्यापार मण्डल के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों द्वारा दिये गये सुझावों को वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा योजनान्तर्गत रखे जाने का आश्वासन दिया गया। बैठक में वाराणसी विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियन्ता, अरविन्द कुमार शर्मा, आनन्द मिश्रा व अन्य लोग उपस्थित थे।

क्या आपने यह पढ़ा… Road construction work in Varanasi: मंत्री रविंद्र जयसवाल ने सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें