Mayor Varanasi inauguration

Mayor Varanasi: वाराणसी के महापौर ने किया 3 करोड़ लागत के निर्माण कार्यों का शिलान्यास

Mayor Varanasi: नगर निगम के अंतर्गत रामपुर गोलाघाट रामनगर और सुसवाही के विभिन्न स्थलों पर सड़क ,सीवर एवं अन्य कार्यों का महापौर अशोक कुमार तिवारी ने किया विधिवत शुभारम्भ

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 11 मार्च
: Mayor Varanasi: महापौर अशोक तिवारी द्वारा 03 करोड़ 27 लाख 49 हजार के लागत से विभिन्न वार्डो में 14 कार्यो का शिलान्यास किया गया। वार्ड संख्या 12 गोलाघाट रामनगर में सोनकर के मकान से दिनेश सिंह के मकान तक इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 35 लाख 80 हजार है. वार्ड संख्या 12 गोलाघाट रामनगर में आनंद पांडे के मकान से जिन्नात बाबा के जाने वाले मार्ग पर टाइल्स एवं नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 20 लाख 40 हजार है।

वार्ड संख्या 13 रामपुर रामनगर में नई सीमा विस्तार रामनगर में इंटरलॉकिंग गली से उपाध्याय जी के मकान तक एवं ब्रांच गलियों में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 16 लाख 75 हजार है. वार्ड संख्या 13 रामपुर रामनगर सीमा विस्तार क्षेत्र में पाठक जी के मकान से अवधेश सिंह के मकान तक नाली एवं इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 12 लाख 89 हजार है।वार्ड संख्या 13 रामपुर रामनगर सीमा विस्तार क्षेत्र में राम जी सोनकर के मकान से राजू सोनकर के मकान तक इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के कार्य का शिलान्यास किया गया, इसकी लागत 20 लाख 82 हजार है।

वार्ड संख्या 13 में झाबूलाल सोनकर के बाउंड्री से लेकर राधेश्याम राम के मकान तक नाली व इंटरलाकिंग टाइल्स लगाने के कार्य का शिलान्यास किया गया , जिसकी लागत 10.00 लाख है।वार्ड संख्या 23 सीरगोवर्धन नया सीमा विस्तार में अभिषेक सिंह के मकान से कामेश्वर तिवारी के मकान होते हुए बांके बिहारी सिंह के मकान तक गली सुधार कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 36.64 है।

यह भी पढ़ें:- Municipal Commissioner held public hearing: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे नगर आयुक्त ने की जनसुनवाई

वार्ड संख्या 39 सुसुवाही वार्ड में नया सीमा विस्तार क्षेत्र में वैष्णो विहार लेन नंबर -3 में अवधेश राय से दीपक पासवान के मकान तक इंटरलॉकिंग रबर मोल्डेड कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 22 लाख 45 हजार है।वार्ड संख्या 39 सुसुवाही में सी०सी० रोड से कमलनाथ शुक्ला के मकान होते हुए विश्वकर्मा भवन मनोरथपुरी कॉलोनी तक सड़क नाली इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 17 लाख 66 हजार है. वार्ड संख्या 39 सुसुवाही मनोरथपुरी कॉलोनी में लेन नंबर 9 अरविंद गौड़ के मकान से नाले तक गली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 16 लाख 83 हजार है।

वार्ड संख्या 39 सुसुवाही में कल्लू पान की दुकान से शंभू सेठ के घर व दरोगा जी के घर तक गली में इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 43 लाख 88 हजार है।वार्ड संख्या 39 सुसुवाही में ननकू विश्वकर्मा के घर से राजकुमार के घर होते हुए निरंजन आटा चक्की से सुभाष राजभर के घर तक गली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 26 लाख 20 हजार है।वार्ड संख्या 13 रामपुर रामनगर में रामनगर पंचवटी रोड से अभिषेक राय के मकान तक इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 18 लाख 70 हजार है।

वार्ड संख्या 39 सुसुवाही अन्तर्गत्त मारुति नगर में रामाशंकर के मकान से तारकेश्वर के मकान तक तथा नागेश्वर शांडिल्य के मकान तक कच्ची गली में इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 28 लाख 47 हजार है।कार्यक्रम के दौरान पार्षद श्रीमती मोनिका यादव, लल्लन सोनकर , सुरेश कुमार पटेल, श्याम भूषण शर्मा व पार्षद प्रतिनिधि हनुमान प्रसाद, मनोज यादव, मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, जितेंद्र केशरी व उपाध्यक्ष, भाजपा कार्यकर्ता एवं विभागीय अधिकारियों के साथ स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Whatsapp Hindi Banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें